उत्तराखंड हल्द्वानीHaldwani Palam City Seal

उत्तराखंड: पति-पत्नी कोरोना पॉजिटिव, सील हुई पालम सिटी

शहर की पालम सिटी कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। ये फैसला शहर के एक कारोबारी दंपती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद लिया गया...आगे पढ़िए पूरी खबर

Haldwani Coronavirus: Haldwani Palam City Seal
Image: Haldwani Palam City Seal (Source: Social Media)

हल्द्वानी: नैनीताल जिले का खूबसूरत शहर हल्द्वानी। यहां रहने वाले लोग इन दिनों डरे हुए हैं। डर की वजह है कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केस। हल्द्वानी शहर के दो इलाके पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित हैं और अब यहां एक और पॉश कॉलोनी को कंटनमेंट जोन में शामिल कर लिया गया। शहर की पालम सिटी कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। ये फैसला शहर के एक कारोबारी दंपती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद लिया गया। पालम सिटी शहर की पॉश कॉलोनियों में शुमार है। अब यहां लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। जो कारोबारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसके रेस्टोरेंट भी बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन के अगले आदेश तक रेस्टोरेंट बंद ही रहेंगे। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव मिले दंपती के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर रहा है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - बड़ा ऐलान...उत्तराखंड में हर शनिवार, रविवार लगेगा लॉकडाउन..जानिए खास बातें
कोरोना पॉजिटिव मिले कारोबारी का रेस्टोरेंट में हर दिन आना-जाना था। अधिकारियों ने बताया कि वो तकरीबन हर दिन अपने रेस्टोरेंट में बैठते थे। ऐसे में प्रशासन अब रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों की डिटेल खंगाल रहा है, हालांकि ये काम इतना आसान भी नहीं है। रेस्टोरेंट में आने वाले हर शख्स को ट्रेस कर पाना मुश्किल होगा, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीमें अपने काम में जुटी हुई हैं। रेस्टोरेंट के स्टाफ की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। प्रशासन के अगले आदेश तक रेस्टोरेंट बंद रहेगा। उधर कारोबारी दंपती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कॉलोनी में रहने वाले लोग डरे हुए हैं। लोगों को संक्रमण फैलने की चिंता सता रही है। आज से कॉलोनी में स्क्रीनिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। कॉलोनी को सैनेटाइज किया जा रहा है। स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उनका तुरंत सैंपल लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 5 जिले..यहां कोरोना के मामले 400-400 के पार, 83 इलाके पूरी तरह सील
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा कि कॉलोनी को कब तक कंटेनमेंट जोन में रखना है। कंटेनमेंट जोन के लिए जो व्यवस्था तय की गई है, उसी के अनुसार कॉलोनी में सामान पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह कहा कि अग्रिम आदेश तक के लिए कॉलोनी बंद रहेगी। इस दौरान कॉलोनी में किसी को भी आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। आपको बता दें कि हल्द्वानी का इंद्रानगर और उजाला नगर भी कंटेनमेंट जोन घोषित है, अब शहर की एक और पॉश कॉलोनी सील कर दी गई है। यहां प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 3982 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 203
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 81
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 73
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 961
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 434
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 641
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 176-
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 77
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 447
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 625
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 102