उत्तराखंड हल्द्वानीTwo BJP leaders are coronavirus positive in Uttarakhand

उत्तराखंड में दो बीजेपी नेता कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों की तलाश

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और जिलाध्यक्ष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा है। प्रशासन दोनों नेताओं के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा है..आगे पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Coronavirus: Two BJP leaders are coronavirus positive in Uttarakhand
Image: Two BJP leaders are coronavirus positive in Uttarakhand (Source: Social Media)

हल्द्वानी: एक बड़ी खबर नैनीताल जिले से आ रही है। जहां बीजेपी के दो बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और जिलाध्यक्ष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा है। दोनों नेताओं ने पिछले दिनों कई मीटिंग अटैंड की थीं। इस दौरान वो कई लोगों के संपर्क में भी आए। अब प्रशासन दोनों नेताओं के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा है। इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। जरूरत पड़ी तो क्वारेंटीन भी किया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पार्टी के जिलाध्यक्ष में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले थे। दोनों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद दोनों नेताओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून में 100 से ज्यादा सैन्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव..ANI के हवाले से बड़ी खबर
इस वक्त दोनों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। अच्छी बात ये है कि कोरोना के लक्षण दिखने पर दोनों नेताओं ने खुद को सेल्फ क्वारेंटीन कर लिया था। सैंपल जांच में कोरोना की पुष्टि होने के बाद अब प्रशासन दोनों नेताओं के परिजनों के सैंपल जमा करेगा। जरूरत पड़ने पर उन्हें क्वारेंटीन और आइसोलेट किया जाएगा। पुलिस और कोविड-19 टीम दोनों नेताओं के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश में जुटी है। जरूरत पड़ी तो इन्हें भी क्वारेंटीन किया जाएगा। आपको याद दिला दें कि पिछले महीने उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज समेत उनके परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सतपाल महाराज का ड्राइवर, गनर और माली समेत आवास में काम करने वाले 17 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले थे।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून में बुरा हाल...कोरोना के मामले 1000 के पार, 29 लोगों ने गंवाई जान
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4276 हो गया है। राज्य में कोरोना के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 52 है। नैनीताल जिले में भी कोरोना संक्रमित मिले मरीजों का आंकड़ा पांच सौ पार पहुंच गया है। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 684 मामले सामने आए हैं। हालात ये हैं कि राज्य सरकार को प्रदेश के चार जिलों में साप्ताहिक लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है। देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में हफ्ते के दो दिन यानी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इस हफ्ते से नई व्यवस्था लागू कर दी गई है।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 4276 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 211
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 81
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1049
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 482
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 684
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 182-
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 80
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 450
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 716
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 105