उत्तराखंड रामनगरLockdown at Barkot in Uttarkashi

पहाड़ में फिर से कोरोना का खौफ, यहां लगा 72 घंटे का लॉकडाउन..23 जुलाई तक सब बंद

उत्तरकाशी के बड़कोट में 72 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है, इसके अलावा नैनीताल के रामनगर क्षेत्र में भी बाजार सील है। इन दोनों क्षेत्रों में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बना हुआ है...आगे पढ़िए पूरी खबर

Uttarkashi lockdown: Lockdown at Barkot in Uttarkashi
Image: Lockdown at Barkot in Uttarkashi (Source: Social Media)

रामनगर: लगातार बढ़ रहा कोरोना कहा जाकर खत्म होगा, कोई नहीं जानता...उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। देहरादून में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 11 सौ पार हो गया है। ऊधमसिंहनगर जिले में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बना हुआ है। संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए राज्य सरकार को 4 मैदानी जिलों में हफ्ते के दो दिन लॉकडाउन लगाना पड़ा, लेकिन अब मैदानी जिलों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी लॉकडाउन की नौबत आन पड़ी है। इस वक्त एक बड़ी खबर उत्तरकाशी जिले से आ रही है। जहां बड़कोट में 72 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा नैनीताल के रामनगर क्षेत्र में भी बाजार सील है। यहां दो सैलून संचालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आगे भी पढ़िए इस लॉकडाउन की खास बातें

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - कोरोनावायरस: उत्तराखंड में अब तक 55 लोगों की मौत..देखिए हर जिले के आंकड़े
अगले 72 घंटे तक बड़कोट के लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। लॉकडाउन की अवधि सोमवार से शुरू हो चुकी है। 23 जुलाई तक क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा। यह लॉकडाउन पूरे नगर पालिका क्षेत्र में लागू रहेगा। लॉकडाउन के दौरान संबंधित क्षेत्र में पाबंदियां लागू रहेंगी। यहां ना तो वाहन चलेंगे और ना ही दुकानें खोली जा सकेंगी। बड़कोट में लॉकडाउन लगाने की नौबत क्यों आई, ये भी बताते हैं। दरअसल बड़कोट क्षेत्र में बीते दो दिनों में कोरोना के दो संक्रमित मरीज मिले हैं। खतरे वाली बात ये है कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इन दो संक्रमितों में से एक व्यापारी है। बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पहाड़ में फिर बढ़ने लगा कोरोना का खौफ, यहां सील हो गया पूरा गांव
संक्रमण का जोखिम कम करने के लिए पुलिस प्रशासन, नगर पालिका और व्यापार मंडल की संयुक्त बैठक में क्षेत्र में अगले 72 घंटे के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया। सोमवार रात आठ बजे से 23 जुलाई यानी गुरुवार की रात आठ बजे तक बड़कोट पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। दुकानें नहीं खुलेंगी। हालांकि क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। बड़कोट के अलावा नैनीताल के रामनगर में भी बाजार बंद है। सोमवार को यहां दो सैलून संचालक कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद रामनगर बाजार को बंद कर दिया गया। क्षेत्र में सैलून संचालकों के यहां आने वाले ग्राहकों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है। मुख्य बाजार की जसपुरिया लाइन, ज्वाला लाइन, नई लाइन, कसेरा लाइन और बजाजा लाइन समेत आस-पास के सभी इलाके सील किए गए हैं। यहां लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा है।