उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Board Result update 2020

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट LIVE, 12वीं में ब्यूटी वत्सल ने किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट आ चुके हैं। uaresults.nic.in पर रिजल्ड अपलोड किया गया है।

Uttarakhand Board Result: Uttarakhand Board Result update 2020
Image: Uttarakhand Board Result update 2020 (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। 12वीं में 80.26 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस बार 12वीं में ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया है। ब्यूटी वत्सल को 12वीं में 96.60 फ़ीसदी अंक मिले हैं। ब्यूटी वत्सल जसपुर की "पंडित पूर्णानन्द तिवारी इंटर कॉलेज" की छात्रा हैं। इसके अलावा 12वीं बोर्ड में नैनीताल के युगल जोशी 12वीं में दूसरे नंबर पर रहे हैं। उन्होंने 95.40 फीसदी अंक हासिल किए।
इस बार हाई स्कूल में 76.9 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं। नई टिहरी के गौरव सकलानी इस बार दसवीं बोर्ड में टॉपर बने हैं। गौरव सकलानी ने 98.20 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं। गौरव सकलानी SMIC नई टिहरी के छात्र हैं। इसके अलावा 10वीं बोर्ड में काशीपुर की जिज्ञासा दूसरे नंबर पर है। जिज्ञासा ने 10वीं में 97.80 फ़ीसदी अंक हासिल किए।
uaresults.nic.in पर रिजल्ड अपलोड किया गया है। सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने रिजल्ट घोषित किया। इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में गौरव सकलानी ने किया टॉप..देखिए रिजल्ट