उत्तराखंड देहरादूनKishan Mahipal Garhwali Geet Ghaghra

उत्तराखंड: ‘फ्योंलड़िया’ स्टार किशन महिपाल का शानदार गीत, नए अंदाज में आप भी देखिए

गीत को लोकगायक किशन महिपाल ने अपनी आवाज से सजाया है। कलाकारों ने भी शानदार काम किया है, देखें वीडियो

Kishan Mahipal Songs: Kishan Mahipal Garhwali Geet Ghaghra
Image: Kishan Mahipal Garhwali Geet Ghaghra (Source: Social Media)

देहरादून: ‘फ्योंलड़िया’ फेम लोकगायक किशन महिपाल एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। लोकगायक किशन महिपाल का नया गढ़वाली गीत ‘घाघरा’ आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। यूट्यूब पर रिलीज हुए गीत को अब तक हजारों बार देखा गया। लोग पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं। किशन महिपाल के फैंस के लिए ये गीत किसी सौगात से कम नहीं। रौंण ग्रुप प्रोडक्शन के बैनर तले लांच हुए गीत को किशन महिपाल ने अपनी आवाज से सजाया है। गीत को गाने से लेकर कंपोजिंग, कैमरा और एडिटिंग में भी किशन महिपाल ने योगदान दिया है। म्यूजिक गुंजन डंगवाल का है। रिद्म में रंजीत सिंह ने सहयोग दिया है। इस गीत को खूबसूरत बनाने के लिए जिन कलाकारों ने खूब मेहनत की है, वो हैं अनूप परमार और उनकी टीम। रुचिका खंतवाल और अर्चना बिष्ट ने भी शानदार काम किया है। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना का कहर, अब तक 98 लोगों की मौत..देखिए हर जिले के आंकडे़
अगर आप डांस रियेलिटी शोज के दीवाने हैं तो यकीनन ‘घाघरा’ गीत आपको हैरान कर देगा। इस गीत में अनूप परमार और उनके साथियों ने शानदार डांस किया है। उनके मूव्स आपको हैरान करने के साथ ही थिरकने पर मजबूर कर देंगे। सोशल मीडिया ने इन युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने के लिए शानदार प्लेटफार्म दिया है, जिसका ये बढ़िया इस्तेमाल कर रहे हैं। किशन महिपाल के नए गीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लोकगायक किशन महिपाल उत्तराखंड के उन लोक कलाकारों में शामिल हैं। जिन्होंने अपने हुनर के दम पर अलग पहचान बनाई। अपने हर गीत के लिए वो खूब मेहनत करते हैं। उनके हिट गाने आज हर युवा की जुबान पर हैं। रिमिक्स से हटकर ओरिजनल गीतों पर काम करने वाले किशन महिपाल के दूसरे गीतों की तरह ‘घाघरा’ गीत को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में आज से नाइट कर्फ्यू खत्म, 31 अगस्त तक स्कूल बंद..पढ़िए नई गाइडलाइन
चलिए अब आपको उत्तराखंडी गीत ‘घाघरा’ का वीडियो दिखाते हैं, इसमें उत्तराखंड के कलाकारों को थिरकते देख आप भी वाह-वाह कह उठेंगे। आगे देखें वीडियो।

सब्सक्राइब करें: