उत्तराखंड टिहरी गढ़वालWoman attacked by a bear in Narendranagar

गढ़वाल: खेत गई महिला पर खूंखार भालू ने किया हमला, हालत बेहद गंभीर

दूरस्थ क्षेत्र होने की वजह से फोन के नेटवर्क न मिलने के कारण जख्मी महिला को 4 घण्टे एम्बुलेंस का इंतजार करना पड़ा

Tehri Garhwal bear: Woman attacked by a bear in Narendranagar
Image: Woman attacked by a bear in Narendranagar (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: राज्य में पिछले कुछ समय से जंगली जानवरों के हिंसक होने की खबरें हम सबके सामने आ रही हैं। अलग-अलग जिलों से इंसानों के ऊपर जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं देखने को मिल रही हैं जो कि चिंताजनक है। जंगली भालू भी उन्हीं हिंसक जानवरों में से एक है। कुछ ही दिनों पहले उधम सिंह नगर जिले के शक्तिफार्म के तराई पूर्वी वन क्षेत्र में अपने साथियों के साथ नदी किनारे गए एक युवक के ऊपर दो जंगली भालुओं ने जानलेवा हमला कर उसको गंभीर रुप से घायल कर दिया था। जंगली भालू के हमले की ताजा घटना ऋषिकेश से सामने आ रही है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। ऋषिकेश स्थित नरेंद्रनगर के विकासखंड के पट्टी दोगी क्षेत्र में स्थित मिंडाथ गांव में अपने खेत में पानी लगाने गई एक महिला के ऊपर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया और महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण 108 एम्बुलेंस सर्विस को फोन न लगने के कारण जख्मी महिला 4 घंटे दर्द में तड़पती रही। फिलहाल महिला को एम्स में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। चलिए आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। मिली गई जानकारी के अनुसार यह घटना बीते बुधवार की शाम की है। शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे 55 वर्षीय सीता देवी अपने खेत में पानी डालने गई थी। वहां पहले से ही एक भालू मौजूद था। उसने महिला को अकेला देख कर उसके ऊपर हमला कर दिया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - सावधान उत्तराखंड.. 9 जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट..अलर्ट रहें
भालू को देख कर महिला ने शोर-गुल मचाना शुरू किया। तबतक भालू ने महिला को काफी हद तक जख्मी कर दिया था। हल्ला-गुल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां इक्कट्ठा हुए और महिला को भालू के चंगुल से छुड़ाया। गंभीर रूप से घायल महिला को जब अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को फोन किया गया तो दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ा। तकरीबन 4 घंटे तक घायल महिला के उपचार के लिए एंबुलेंस को फोन नहीं लग पाया। किसी तरह देर रात डेढ़ बजे एम्बुलेंस का फोन लगा जिसके बाद घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया जहां पर उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। बता दें कि महिला के 1 हाथ की नसें बुरी तरीके से कट गई हैं। फिलहाल घायल महिला का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है।