उत्तराखंड देहरादूनRoads blocked in Uttarakhand due to rain

आज उत्तराखंड की इन सड़कों पर सफर न करें, बारिश-भूस्खलन से आवाजाही ठप

उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से कई सड़कों पर आवाजाही बंद पड़ी है। 2 मिनट में पढ़ लीजिए पूरी खबर

Uttarakhand rain: Roads blocked in Uttarakhand due to rain
Image: Roads blocked in Uttarakhand due to rain (Source: Social Media)

देहरादून: इस वक्त उत्तराखंड में जगह जगह भारी बारिश का दौरा जारी है। इस वजह से सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। कुछ रास्ते खुल गए हैं लेकिन कुछ रास्तों को खोलने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे पहले देहरादूनकी बात करते हैं। देहरादून जिले में कालसी-चकराता मोटर मार्ग भारी बारिश के कारण बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 1 बजे जजरेड और ककाडी खंड के पास मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इस बीच मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगी हुई है।
केदारनाथ, बदरीनाथ व गंगोत्री हाईवे बंद हैं।
पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाले मार्गों पर भी आवाजाही नहीं हो पा रही है।
रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड हाईवे बांसवाड़ा व कुंड में अवरुद्ध चल रहा है।
चमोली जिले में मंडल-चोपता व गोपेश्वर-हाफला रूट अभी भी बंद है।
टिहरी में ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग नागणी के पास मलबा आने से बंद है। शाम तक मार्ग खुलने की उम्मीद है।
इसके अलावा टिहरी जिले में 6 लिंक रोड भी बंद है।
मसूरी-कैंपटी फॉल-यमुना पुल मार्ग बंद है।
पिथौरागढ़-धारचूला मार्ग बंद है।
तवाघाट-सोबला, थल-मुनस्यारी मार्ग बंद है।
मजकोट-मुनस्यारी, जौलजीबी-मजकोट मार्ग बंद है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: घर में बेखौफ होकर घुसा गुलदार, महिला पर किया जानलेवा हमला