उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus: 402 people died in Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना का कहर, अब तक 402 लोगों की मौत..देखिए हर जिले के आंकड़े

स्वास्थ विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 402 पहुंच चुका है। पढ़िए राज्य समीक्षा की ताजा रिपोर्ट

Coronavirus in uttarakhand: Coronavirus: 402 people died in Uttarakhand
Image: Coronavirus: 402 people died in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: अब राज्य में कोरोना के आंकड़ें डराने लगे हैं। 30 हजार के पार जा चुका कोरोना अब राज्य सरकार के लिए भी चुनौती बना हुआ है। आंकड़ें बेहिसाब बढ़ रहे हैं। 30,336 आंकड़ा पहुंचना खतरे की घंटी है। लापरवाही बरतना बेहद हानिकारक साबित हो रहा है। ऊपर से राज्य में अनलॉक-4 की प्रक्रिया के तहत सरकार सेवाएं बहाल करने में जुटी हुई है। 4 जिलों में तो कम्युनिटी स्प्रेड तक का खतरा मंडरा रहा है। देहरादून, नैनीताल, यूएसनगर और हरिद्वार ये 4 जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोना के आंकड़ें बेहिसाब बढ़ रहे हैं। रिकवरी रेट तेजी से कम हो रहा है और कुल संक्रमितों का रेट उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। वहीं इन सब के बीच सबसे चिंताजनक बात है कोरोना के कारण बढ़ रहे मृत्यु के आंकड़ें। एक ओर जहां संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है वहीं दूसरी राज्य में संक्रमितों की कोरोना के कारण तेजी से मृत्यु हो रही है। आगे देखिए हर जिले से मृतकों की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल में मुख्यमंत्री से दौरे से पहले ‘चमत्कार’, रातों-रात भर गए सड़क के गड्ढे.. खुल गई पोल
राज्य में मृत्यु का आंकड़ा 400 पार कर चुका है। जी हां, अबतक कुल 402 पेशेंट्स को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। सबसे खतरनाक बात यह है कि कोरोना हर वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी को इससे खतरा है। हाल ही में दून मेडिकल कॉलेज में एक ढाई वर्ष के बच्चे की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है। मृत्यु रेट का इस तरह से बढ़ना बेहद बुरा संकेत है। कोरोना के कारण सबसे अधिक मृत्यु देहरादून में दर्ज हुई हैं। 402 में से 195 संक्रमित मरीजों ने देहरादून में दम तोड़ दिया है। वहीं दून के बाद नैनीताल में मौत का आंकड़ा सबसे अधिक है। चमोली को छोड़ के सभी जिलों में कोरोना के कारण मृत्यु की पुष्टि हुई है। चलिए अब हर जिले में कोरोना के कारण हुई मृत्यु के आंकड़े जानते हैं

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अनशन पर बैठे छात्रसंघ अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी, छात्रों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
अल्मोड़ा जिले में अबतक 3 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
बागेश्वर जिले में अबतक 1 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
चंपावत जिले में अबतक 2 व्यक्ति की मृत्यु हुई
देहरादून जिले में अबतक 195 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
हरिद्वार जिले में अबतक 63 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
नैनीताल जिले में अबतक 72 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
पौड़ी गढ़वाल में अबतक 10 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
पिथौरागढ़ में अबतक 4 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
रुद्रप्रयाग जिले में अबतक 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई
टिहरी गढ़वाल में अबतक 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
यूएसनगर नगर में अबतक 45 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
उत्तरकाशी में अबतक 4 व्यक्तियों की मृत्यु हुई