उत्तराखंड हरिद्वारHaridwar man and woman jumped from the Chandi bridge into the Ganges

उत्तराखंड: चंडी पुल से युवक-युवती ने गंगा नदी में लगाई छलांग..सर्च ऑपरेशन जारी

चंडी घाट पुल से आज सुबह है एक युवक और युवती ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। दोनों को गंगा नदी में कूदते देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जम गई।

Haridwar Chandi bridge: Haridwar man and woman jumped from the Chandi bridge into the Ganges
Image: Haridwar man and woman jumped from the Chandi bridge into the Ganges (Source: Social Media)

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित चंडी पुल से एक युवक और युवती ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। पुल पर रखे बैग से एक महिला की आईडी बरामद की गई है और फिलहाल पुलिस युवक और युवती की तलाश कर रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक चंडी घाट पुल से आज सुबह है एक युवक और युवती ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। दोनों को गंगा नदी में कूदते देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जम गई। लोगों ने तुरंत ही इस बात की सूचना पुलिस को दी और तुरंत ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जब आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो इसमें भी पुलिस को युवक और युवती की सही ढंग से जानकारी नहीं मिल पाई। उन पर रखे बैग से एक महिला की आईडी मिली है। दोनों कौन थे अभी इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बैग से लक्ष्मी पत्नी राजेंद्र निवासी हरियाणा की आईडी मिली है। अभी तक इस बात के भी प्रमाण नहीं मिले हैं कि क्या उसी महिला ने एक दूसरे युवक के साथ गंगा नदी में छलांग लगाई। फिलहाल पुजारी है और गंगा नदी में दोनों की तलाश भी जारी है। देखना है इस मामले में आगे क्या निकल कर सामने आता है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 3-4 दिन के लिए आ रहे हैं, तो बॉर्डर पर नहीं कराना होगा कोरोना टेस्ट