उत्तराखंड ऋषिकेशWife murdered husband in Rishikesh

उत्तराखंड: ऋषिकेश में रिश्तों का कत्ल, पत्नी ने प्रेमी के लिए पति को जान से मार डाला

अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने पति को जो खौफनाक मौत दी, उसके बारे में सुनकर आपका कलेजा कांप जाएगा। आगे पढ़िए पूरी खबर

Rishikesh News: Wife murdered husband in Rishikesh
Image: Wife murdered husband in Rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और भरोसे पर टिका होता है, लेकिन जब इस रिश्ते के बीच किसी तीसरे की एंट्री हो जाती हो तो रिश्तों का कत्ल होते देर नहीं लगती। उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी यही हुआ। यहां पति के दोस्त के प्यार में पागल महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने पति को जो खौफनाक मौत दी, उसके बारे में सुनकर आपका कलेजा कांप जाएगा। महिला और उसके प्रेमी ने पति के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली। पत्नी और उसके प्रेमी के हाथों मारे गए युवक की लाश जंगल से बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - खुशखबरी: कल से उत्तराखंड से दूसरे राज्यों के लिए शुरू होगी रोडवेज, किराये में भी राहत
मायाकुंड क्षेत्र में रहने वाला 32 साल का अमरजीत साहनी नाम का युवक 18 सितंबर से लापता था। अमरजीत की बहन चंदा साहनी अपने भाई से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। 25 सितंबर को चंदा ने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। चंदा ने बताया कि उसका भाई 18 सितंबर की शाम अपने दो साथियों के साथ काम पर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा। चंदा ने जब इस बारे में उसके साथियों और अपनी भाभी सुनीता से पूछा तो वो भी चुप्पी साध गए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी और गुमशुदगी दर्ज होने के 48 घंटे में ही मामले का खुलासा भी कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अमरजीत की पत्नी सुनीता का पति के दोस्त के साथ अफेयर चल रहा था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अब उत्तराखंड के पवन की खुली किस्मत..IPL में बनाई ड्रीम टीम, जीते 5 लाख रुपये
अमरजीत को इसकी भनक लग गई थी। शक होने पर पुलिस ने अमरजीत की पत्नी सुनीता और दोस्तों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। हत्यारोपियों ने बताया कि उन्होंने हथौड़े से अमरजीत की हत्या करने के बाद उसकी लाश को जंगल में फेंक दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अमरजीत की लाश ऋषिकेश-देहरादून रोड के पास जंगल से बरामद की। इस मामले में पुलिस ने अमरजीत की पत्नी, उसके प्रेमी और दो अन्य दोस्तों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में अमरजीत की पत्नी सुनीता, राजन, सुनील और अनिल प्रसाद शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा और बाइक भी बरामद की। मामले की जांच जारी है।