उत्तराखंड हरिद्वारHaridwar girl dies of rabies infection

उत्तराखंड: बच्ची को कुत्ते ने काटा..रैबीज इंफेक्शन से हुई मौत, मां की हालत गंभीर

ऋतिका और उसकी मां शोभा को कुत्ते के काटने पर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया था। वैक्सीनेशन का पूरा कोर्स कराया गया था, इसके बावजूद ऋतिका बच नहीं सकी। आगे जानिए पूरा मामला

Haridwar News: Haridwar girl dies of rabies infection
Image: Haridwar girl dies of rabies infection (Source: Social Media)

हरिद्वार: वर्ल्ड एंटी रैबीज डे पर उत्तराखंड के हरिद्वार से एक दुखद खबर सामने आई। यहां रैबीज संक्रमण के चलते एक किशोरी की मौत हो गई। अब किशोरी की मां भी रैबीज की चपेट में आ गई है। महिला की हालत गंभीर है। परिजनों का कहना है कि कुत्ते के काटने पर दोनों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया था। वैक्सीनेशन का पूरा कोर्स किया गया, इसके बावजूद रैबीज संक्रमण से किशोरी की मौत हो गई। उसकी मां की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मृतक के परिजनों ने इस संबंध में सीएमओ को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच करने की मांग की। मामला लालढांग क्षेत्र का है। जहां किशोरी और उसकी मां को कुत्ते ने काट लिया था। परिजनों ने दोनों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया था, इसके बावजूद किशोरी को रैबीज संक्रमण हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। किशोरी की मां भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। इस संबंध में लालढांग के रहने वाले पवन पाल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने घटना के बारे में विस्तार से बताया। पवन ने बताया कि 22 अगस्त को उनकी बेटी ऋतिका और पत्नी को कुत्ते ने काट लिया था। ऐसे केसेज में वैक्सीनेशन कराना जरूरी होता है। इसलिए वो पत्नी और बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अस्पताल में भर्ती हुए विधायक महेश नेगी, पुलिस कभी भी कर सकती है गिरफ्तार
डॉक्टर के निर्देशों का पालन करते हुए उन्होंने एंटी रैबीज वैक्सीनेशन का पूरा कोर्स कराया था, लेकिन 20 दिन बाद उनकी बेटी को अचानक बुखार आ गया। बच्ची के पिता उसे इलाज के लिए देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ले गए। वहां जांच रिपोर्ट में पता चला कि ऋतिका रैबीज से संक्रमित है। अस्पताल में भर्ती ऋतिका 8 दिन तक मौत से जंग लड़ती रही, लेकिन आखिर में हार गई। रैबीज संक्रमण ने ऋतिका की जान ले ली। अब ऋतिका की मां शोभा में भी रैबीज इंफेक्शन मिला है। पवन पाल का आरोप है कि जिला अस्पताल में रैबीज वैक्सीनेशन के दौरान लापरवाही बरती गई, जिसने ऋतिका की जान ले ली। उन्होंने सवाल उठाया कि एंटी रैबीज इंजेक्शन लगने का बावजूद दोनों में रैबीज इंफेक्शन क्यों हुआ। बेटी की मौत के बाद अब उनकी पत्नी की हालत भी दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। उन्होंने सीएमओ से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं सीएमओ डॉ. एसके झा ने कहा कि कई बार लोग एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने में देरी कर देते हैं, जो संक्रमण की वजह बन सकता है। फिर भी वो मामले की जांच करा रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।