उत्तराखंड देहरादूनWeather is going to change in Uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम बदलने वाला है..सर्द होने वाली हैं रातें, कोहरे के भी आसार

9 और 10 अक्टूबर को मैदानी इलाकों में कोहरा आ सकता है और बादल भी छाए रह सकते हैं। इसके साथ ही यह मान सकते हैं कि उत्तराखंड में सर्द हवाओं का दौर शुरू हो जाएगा।

Uttarakhand weather: Weather is going to change in Uttarakhand
Image: Weather is going to change in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की विदाई लगभग हो गई है। है इसके साथ ही अब मौसम का मिजाज सर्द होने लगा है। दिन में का तापमान कम हो गया है और रात में लगाता है तापमान में गिरावट शुरू हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले सप्ताह में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। बीते 4 दिन में राजधानी देहरादून के तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में मौसम विभाग मैं भी कुछ जानकारियां साझा की है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 8 अक्टूबर से मौसम बदलना शुरू हो सकता है। रातें सर्द होनी शुरू हो जाएंगी और कोहरे के भी आसार नजर आ रहे हैं। इसके बाद 9 और 10 अक्टूबर को मैदानी इलाकों में कोहरा आ सकता है और बादल भी छाए रह सकते हैं। इसके साथ ही यह मान सकते हैं कि उत्तराखंड में सर्द हवाओं का दौर शुरू हो जाएगा। इस बीच अगर हल्की भी बारिश होती है तो तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि पिछली बार भारी बर्फबारी ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े थे। इस बीच सितंबर के आखिर में यह खबर भी सामने आई थी कि उत्तराखंड के हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में हम आपसे यही कहेंगे कि अब अपने गर्म कपड़े निकालने की तैयारी कर लीजिए। उत्तराखंड में मौसम बदलने वाला है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की शान कॉर्बेट में आपका स्वागत है, 15 अक्टूबर से होगा बाघों का दीदार..बुकिंग शुरू