उत्तराखंड देहरादूनSpecial train and flight service in Uttarakhand after 15 October

उत्तराखंड: 15 अक्टूबर बाद शुरू होंगी 22 राज्यों के लिए फ्लाइट, त्योहार में चलेंगी स्पेशल ट्रेन

15 अक्टूबर के बाद उत्तराखंड से 22 राज्यों के लिए फ्लाइट् कनेक्टिविटी भी जल्द ही शुरू हो सकती है। आगे पढ़िए पूरी खबर-

Uttarakhand 15 October Flight: Special train and flight service in Uttarakhand after 15 October
Image: Special train and flight service in Uttarakhand after 15 October (Source: Social Media)

देहरादून: अनलॉक-5 की शुरुआत पूरे देश में हो चुकी है और इसी के साथ उत्तराखंड में भी पर्यटन की दृष्टि से कई सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। राज्य सरकार लोगों को सुविधा देने के साथ ही अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भी मशक्कत कर रही है। ऐसे में पर्यटन उद्योग ही उत्तराखंड की रीढ़ है। इसी को देखते हुए उत्तराखंड में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को धीरे-धीरे सुचारू किया जा रहा है। फेस्टिवल सीजन और मौसम में बदलाव के कारण कई लोग उत्तराखंड राज्य में घूमने हेतु आएंगे। इसी को देखते हुए हैं उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार आवाजाही की प्रक्रिया के तहत जल्द ही बस ट्रेन एवं फ्लाइट्स के ऑप्शन टूरिस्ट प्लेस के लिए खुलने जा रहे हैं। बता दे कि अनलॉक-5 में 15 अक्टूबर के बाद टूरिस्ट प्लेस के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवाएं बढ़ने वाली हैं। उत्तराखंड में कई अंतरराज्यीय रूट्स ऐसे हैं जहां पर अभी तक बस ट्रेन एवं की सुविधा शुरू नहीं हो पाई है। नेटवर्क 18 की खबर के मुताबिक 15 अक्टूबर के बाद इन सभी राज्यों के लिए प्रपोजल तैयार कर सेवाएं शुरू करने की तैयारी उत्तराखंड सरकार द्वारा कर ली गई है। वहीं त्योहार सीजन भी जल्द ही दस्तक देने ही वाला है। और त्योहारों में उत्तराखंड से स्पेशल ट्रेन भी चल सकती हैं। मसूरी के लिए पुरानी दिल्ली से देहरादून और नई दिल्ली से देहरादून के लिए चलने वाली शताब्दी भी जल्द ही रेलवे द्वारा चलाई जा सकती है। फेस्टिवल सीजन में कई लोग उत्तराखंड की ओर रुख करेंगे और कई लोग उत्तराखंड से अपने-अपने राज्यों की ओर जाएंगे। इसी को मध्यनजर रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रपोजल भी तैयार किया जा रहा है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन में अब होंगे 13 स्टेशन, एक और नाम फाइनल..देखिए पूरी लिस्ट
देहरादून स्टेशन के परिचालक अधीक्षक सीताराम सोनकर के अनुसार त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए 15 अक्टूबर के बाद रेलवे बोर्ड यह ट्रेन चलाने की मंजूरी दे सकता है। एक और खुशखबरी है कि उत्तराखंड से 22 राज्यों के लिए फ्लाइट् कनेक्टिविटी भी जल्द ही शुरू हो सकती है। जौली ग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर गौतम ने बताया कि अभी फ्लाइट 50 फ़ीसदी की कटौती के साथ संचालित की जा रही हैं इसलिए अभी साउथ के रूट पर फ्लाइट की सेवा नहीं शुरू हो पाई है। मगर जल्द ही 15 अक्टूबर के बाद 22 राज्यों के लिए उत्तराखंड से फ्लाइट्स संचालित की जा सकती हैं। बस सेवा की बात करें तो अब हरियाणा और दिल्ली बस अड्डे तक भी बस सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। परिवहन निगम के जीएम संचालक दीपक जैन का कहना है के अब उत्तराखंड से हरियाणा और दिल्ली के लिए पर बस सेवा संचालन करने की तैयारी की जा रही है और इसी के साथ उन्होंने कहा कि हिमाचल से उत्तराखंड के लिए बस सेवा शुरू होगी तो उत्तराखंड के लिए काफी अच्छा रश मिल सकता है। बस सेवा संचालित होने के बाद राज्य में पर्यटन को भी फायदा होगा।