रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले का रूद्रपुर..... यहां हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसने पुलिस को भी चौंका दिया है। एक हत्या की साजिश का पुलिस द्वारा सनसनीखेज खुलासा किया गया है। घटना को जानने के लिए आपको फ़्लैशबैक में ले जाते हैं। बता दें कि रुद्रपुर में तकरीबन पौने दो महीने पहले एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या का प्रयास किया गया था। उस समय आरोपी का पता नहीं लग पाया था। मगर अब मामले का पूरी तरह से खुलासा हो चुका है। और व्यक्ति की हत्या करने का जिसने प्रयास किया था, वह और कोई नहीं, बल्कि उसका दूर का रिश्तेदार एवं उसी की पत्नी का प्रेमी है। जी हां, जिस आरोपी ने व्यक्ति की हत्या का प्रयास किया था, उस आरोपी के व्यक्ति की पत्नी के साथ दो वर्ष से अवैध संबंध थे और उसने उसी के चलते यह कदम उठाया। उसने व्यक्ति के शराब के नशे में होने का फायदा उठाते हुए ब्लेड से उसका गला रेत दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दोस्त के साथ गर्जिया देवी जा रहा था गौतम, भीषण हादसे में हुई मौत
चलिए अब आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं और बताते हैं कि यह हत्या की पूरी साजिश आखिर कैसे रची गई थी। बुधवार को कोतवाली में सीओ अमित कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को डिवाइन पार्क के पीछे गन्ने के खेत में एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा मिला। संजय नगर खेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा था कि किसी ने उनके ससुर का गला रेत कर उनकी हत्या करने का कोशिश की है। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो जांच के दौरान परिजनों ने उनके साथ काम करने वाले प्रवीण जो कि आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी के निवासी है उनके ऊपर शक जताया। जब पुलिस ने आगे की कार्यवाही की और प्रवीण की कॉल डिटेल्स खंगाली तो उसमें यह पाया गया कि प्रवीण घायल की पत्नी के साथ काफी अधिक बातचीत है। जब प्रवीण से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूला और उसने कहा पीड़ित व्यक्ति की पत्नी के साथ उसकी अवैध संबंध चल रहे थे और वह उनके प्रेम के बीच में रोड़ा बन रहा था इसलिए उसने उसको रास्ते से हटाने के लिए उसने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या की साजिश रचते हुए ब्लेड से उसका गला रेत दिया था।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - देहरादून में भीषण हादसा..ट्रैक्टर ने बाइक को रौंदा, पिता की मौत..बेटे की हालत नाजुक
प्रवीण ने बताया कि वह और घायल की पत्नी ओमेक्स कॉलोनी में साथ काम करते थे और दोनों के बीच में अवैध संबंध हो गए थे। जब पीड़ित को अपनी पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता लगा तो उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। और वह उसपर काफी पाबंदी भी लगाने लगा। 12 अगस्त को बिंदुखेड़ा में प्रवीण ने घायल व्यक्ति के साथ शराब पी और हत्या की साजिश रचते हुए उसे पास की दुकान से ब्लेड खरीदी और खेत में ही प्रवीण का गला रेत दिया। सीओ ने बताया आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त ब्लेड को बरामद कर लिया गया है। वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि घायल एवं आरोपी प्रवीण दोनों दूर के रिश्तेदार हैं। कोतवाल आनंद के अनुसार घायल की पत्नी एवं प्रवीण के बीच में तकरीबन 2 साल से संबंध हैं। हालांकि उसकी पत्नी को प्रवीण की हत्या की साजिश के बारे में अंदाजा नहीं था। घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने प्रवीण को हिरासत में ले लिया है। वहीं घायल बोलने की स्थिति में नहीं है मगर उसने भी इशारे से आरोपी की पहचान की है।