उत्तराखंड चम्पावतWoman selling drugs arrested in Champawat

उड़ता उत्तराखंड: नशे की गिरफ्त में अब महिलाएं भी, 1 किलो से ज्यादा चरस बरामद

उत्तराखंड में मादक पदार्थों की तस्करी में अब महिलाएं भी लिप्त मिल रही हैं। चंपावत में पुलिस ने एक युवक और युवती को चरस की तस्करी करते पकड़ा। आगे पढ़िए पूरी खबर

Champawat News: Woman selling drugs arrested in Champawat
Image: Woman selling drugs arrested in Champawat (Source: Social Media)

चम्पावत: पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तराखंड में नशे का कारोबार रुक नहीं रहा। नशे के सौदागरों के खिलाफ प्रदेशभर में अभियान चल रहा है। तस्कर पकड़े भी जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद नशे का धंधा पूरी तरह बंद नहीं हो पाया है। सीमावर्ती जिलों में स्थिति और भी खराब है। यहां सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त मिल रही हैं। मामला चंपावत का है। जहां पुलिस ने एक युवक और युवती को चरस की तस्करी करते पकड़ा। आरोपियों के पास से एक किलो से ज्यादा मात्रा में चरस बरामद हुई। युवक और युवती ऊधमसिंहनगर जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सीमावर्ती जिले चंपावत में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस के गश्ती दल ने दो लोगों को चरस की तस्करी करते पकड़ा। जानकारी के अनुसार पुलिस और एचपीयू के जवान जिले के धौन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बाइक में दो लोग आते दिखाई दिए। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने बाइक रोक दी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 1 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, त्रिवेन्द्र कैबिनेट की मीटिंग में बड़ा फैसला
इस दौरान बाइक सवार युवक और युवती की तलाशी ली गई तो दोनों के पास से एक किलो से ज्यादा चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को 1 किलो 112 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। पकड़े गए युवक का नाम करमजीत सिंह है। वो 30 साल का है। तलाशी के दौरान पुलिस ने करमजीत सिंह के पास से 632 ग्राम चरस बरामद की। वहीं करमजीत के साथ बाइक पर बैठी युवती की शिनाख्त 28 वर्षीय बलविंदर कौर के रूप में हुई। उसके पास से भी पुलिस को 480 ग्राम चरस मिली। पकड़े गए दोनों आरोपी ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। चरस की खेप कहां से लाई गई और इसे कहां पहुंचाया जाना था, पुलिस इस बारे में जानकारी जुटा रही है।