उत्तराखंड देहरादूनChance of rain in 5 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड में आज से बढ़ेगी ठंड..5 जिलों में बारिश बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के 5 जिलों में रविवार यानी कि आज हल्की बरसात हो सकती है। राज्य समीक्षा पर पढ़िए मौसम का ताजा हाल

Uttarakhand Weather News: Chance of rain in 5 districts of Uttarakhand
Image: Chance of rain in 5 districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में ठंड के मौसम में दस्तक दे दी है और अब राज्य का तापमान धीरे-धीरे कम होता महसूस हो रहा है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज हल्की बारिश के आसार जताए हैं। जी हां, मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के 5 जिलों में आज हल्की बरसात हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि वे 5 जिले कौन से हैं जहां पर मौसम विभाग ने बरसात के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर आज हल्की बारिश हो सकती हैं और उसके साथ में ही हल्का हिमपात होने की भी संभावना है। इससे होगा यह कि प्रदेश में मौसम में शुष्कता बढ़ जाएगी और तापमान में भी काफी गिरावट आने की संभावना है। आगे भी पढ़िए इस बारे में कुछ खास बातें।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून में चलती बस का पहिया निकला, बाल-बाल बची 40 यात्रियों की जान
उत्तराखंड में अब ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है। खासकर के पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में खासी गिरावट आई है। बद्रीनाथ धाम की बात करें तो बद्रीनाथ में पिछले कुछ दिनों से ठंड काफी अधिक बढ़ गई है और यहां पर भी तापमान में खासी गिरावट दर्ज हुई है। बद्रीनाथ धाम के अंदर रात के समय तापमान शून्य से भी कम जा रहा है जिससे वहां पर जमाने वाली सर्दी का अनुभव लोगों को करना पड़ रहा है। सुबह और शाम धाम में कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। कुल मिला कर उत्तराखंड में सर्दियों का अब आगमन हो चुका है और तापमान बेहद तेजी से गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर आज हल्की बारिश हो सकती हैं और उसके साथ में ही हल्का हिमपात होने की भी संभावना है।