उत्तराखंड देहरादूनPollution more than Dehradun in Rishikesh

उत्तराखंड में प्रदूषण का हाल, ऋषिकेश की हवा देहरादून से ज्यादा खराब..पढ़िए लेटेस्ट सर्वे रिपोर्ट

उत्तराखंड की सेहत कैसी है? आइए आपको इस रिपोर्ट के जरिए दिखाते हैं। जानिए कौन सा शहर उत्तराखंड का सबसे प्रदूषित शहर है।

Rishikesh Pollution: Pollution more than Dehradun in Rishikesh
Image: Pollution more than Dehradun in Rishikesh (Source: Social Media)

देहरादून: सबसे बड़ा सवाल ये है कि, जब पूरी दुनिया में प्रदूषणों के मानकों पर चर्चा हो रही है तो उत्तराखंड की सेहत कैसी है? हमें यकीन है कि इस सवाल का जवाब आप भी जानना चाहते होंगे। तो लीजिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हाल ही में एक सर्वे किया है। इस सर्वे में उत्तराखंड के कुछ प्रमुख शहरों में प्रदूषण का लेवल चेक किया गया है। सर्वे के मुताबिक हल्द्वानी की हवा प्रदेश के प्रमुख शहरों में सबसे शुद्ध मिली है।इसके अलावा हरिद्वार का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे ज्यादा पाया गया है। आपको जानकर ये भी ताज्जुब होगा कि इस इस सर्वे के मुताबिक देहरादून की हवा ऋषिकेश से ज्यादा बेहतर है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के लिहाज से देहरादून और काशीपुर की स्थिति एक जैसी रही। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने इसके डाटा जारी किए। आगे देखिए आंकड़े

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गजब: उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग बुझाते ITBP के जवान..जांबाजों को सलाम
आपको बता दें कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड हर साल दिवाली से पहले और बाद में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, काशीपुर और हल्द्वानी में एयर क्वालिटी मापता है। इस बार 7 नवंबर से 9 नवंबर तक इन शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स मापा गया। जिसमें ये परिणाम सामने आए। हरिद्वार में वायु प्रदूषण बढ़ा हुआ मिला। आइए आपको इन शहरों में प्रदूषण का स्तर दिखाते हैं।
हरिद्वार शहर का 186 एक्यूआई
ऋषिकेश शहर का 135 एक्यूआई
काशीपुर शहर का 128एक्यूआई
देहरादून शहर का 128 एक्यूआई
हल्द्वानी शहर का 118 एक्यूआई