उत्तराखंड देहरादूनDehradun Police Checking Market

दिवाली पर देहरादून पुलिस अलर्ट..व्यवस्था चेक करने पैदल ही निकल पड़े DIG

डीआईजी अरुण मोहन जोशी देहरादून में यातायात का जायजा लेने के लिए पैदल ही पलटन बाजार में निकल पड़े और जरूरी निर्देश भी दिए-

Dehradun Police: Dehradun Police Checking Market
Image: Dehradun Police Checking Market (Source: Social Media)

देहरादून: दिवाली बस आने ही वाली है। फेस्टिवल सीजन की शुरुआत आज से होने के बाद से ही अब उत्तराखंड में पुलिस सतर्क हो गई है और नियम और कानून को लेकर और अधिक सख्त हो गई है। त्योहारी सीजन को देखते हुए देहरादून पुलिस हाई अलर्ट पर है और डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने देहरादून की सुरक्षा की कमान स्वयं अपने हाथों में संभाली हुई है। वे अब एक्शन मोड पर नजर आते हुए दिख रहे हैं। फेस्टिवल सीजन में यातायात पर दबाव आना बेहद लाजमी है, जिसको देखते हुए डीआइजी अरुण मोहन जोशी और दून पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। आज धनतेरस के अवसर पर डीआईजी अरुण मोहन जोशी देहरादून में यातायात का जायजा लेने के लिए पैदल ही पलटन बाजार में निकल पड़े। उन्होंने अपनी गाड़ी घंटाघर में पार्क की और वे पैदल ही बाजार में नियम और कानून का जायजा लेने के लिए निकल पड़े। उन्होंने जायजे के दौरान सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को भी अपनी दुकान हटाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ के अमित ने लोहे से संवारी किस्मत, गांव में रहकर बनाए पहाड़ी उत्पाद..कमाई भी शानदार
डीआईजी ने कहा कि अगर इन आने वाले 1-2 दिनों में यातायात के ऊपर अगर ज्यादा दबाव बढ़ता है तो पलटन बाजार में दोपहिया वाहनों की एंट्री पर भी रोक लगा दी जाएगी। उन्होंने यह भी जायजा लिया कि बाजार के अंदर सभी लोग कोविड-19 के नियमों का पालन कर रहे हैं कि नहीं। इस दौरान उन्होंने पाया कि बाजार में सबने मास्क लगा रखे हैं मगर अधिक भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी त्योहार शुरू होने के साथ ही अब देहरादून में कानून व्यवस्था के ऊपर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देहरादून में कानून का किसी भी प्रकार से उल्लंघन ना हो। आज से त्योहार का सीजन शुरू होने के कारण आने वाले कुछ दिनों तक बाजार में जबरदस्त भीड़ देखने को मिलेगी। उसको देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पैदल ही पलटन बाजार का जायजा लेने की ठानी। वहीं दिवाली के कारण भीड़ बढ़ने के साथ ही देहरादून में यातायात में भी समस्या आ सकती है और भारी जाम की समस्या हो सकती है। आम जनों को यह दिक्कत ना हो इस को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी जारी किया है। बता दें कि त्योहार के दौरान देहरादून शहर में यातायात दबाव ज्यादा रहेगा जिसके लिए पुलिस पहले ही सतर्क हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश: सुबह सुबह लगी भीषण आग..दो दुकानें और चार वाहन जलकर राख
त्यौहार के दौरान देहरादून शहर में संभावित यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात प्रकाश चंद्र ने क्षेत्राधिकारी यातायात, यातायात प्रभारी निरीक्षक, सीपीयू निरीक्षक एवं यातायात में नियुक्ति उप निरीक्षक और हेड कॉन्स्टेबल के साथ एक जरूरी बैठक की और उस बैठक में फेस्टिवल सीजन के दौरान देहरादून में ट्रैफिक कंट्रोल के प्लान के ऊपर विचार विमर्श भी किया गया। देहरादून में शहर के सभी महत्वपूर्ण मार्गों पर अतिरिक्त पार्किंग स्थलों को खोले जाने के लिए भी प्रभारी निरीक्षक सीपीयू को निर्देश दे दिए गए हैं। यह पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि फेस्टिवल सीजन के दौरान देहरादून में यातायात पर किसी भी प्रकार का दबाव न पड़े और लोगों को भारी जाम में घंटों ना गुजारने पड़ें। पुलिस अधीक्षक यातायात के अनुसार विभिन्न चौराहों और मार्गों पर यातायात को सुगम बनाने के लिए और संचालन ठीक करने के लिए यातायात पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। यह ट्रैफिक प्लान धनतेरस यानी कि आज से दीपावली तक लागू रहेगा।