उत्तराखंड रुद्रप्रयागYogi Adityanath in Kedarnath

कपाट बंद होने तक केदारनाथ में ही रहेंगे योगी आदित्यनाथ..केदारपुरी में दिखा ऐसा अंदाज

सोमवार को योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के सीएम के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Kedarnath Yogi Adityanath: Yogi Adityanath in Kedarnath
Image: Yogi Adityanath in Kedarnath (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: शाम करीब चार बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ धाम पहुंचे और धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। वह केदारनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए और शाम को पूजा आदि कार्यक्रम में शामिल हुए। सोमवार को योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के सीएम के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम योगी ने सीएम त्रिवेंद्र के साथ इस वर्ष बाबा केदार की अंतिम संध्या पूजा में शिरकत की। कल सुबह पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। ऐसे में इस वर्ष की अंतिम संध्या पूजा में दो दो मुख्यमंत्रियों का शामिल रहना एक अद्भुत संयोग रहा। इसके बाद दोनों मुख्यमंत्रियों ने PM नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए APP की बड़ी प्लानिंग..टीम में नेता कम, प्रोफेशनल्स ज्यादा
दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने मंदिर प्रांगण का भी भ्रमण किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन को धरातल पर उतारने के लिए के केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। आपदा के जख्मों को पीछे छोड़ते हुए दोनों सरकारों ने चार धाम यात्रा और केदारपुरी के जीर्णोद्धार में श्रद्धालुओं का विश्वास जीता है..दोनों सीएम केदारधाम में कपाट बंद होने पर कल सुबह की पूजा में भी शामिल होंगे। इसके बाद योगी सीएम त्रिवेंद्र के साथ बद्रीनाथ जाएंगे, जहां, उत्तर प्रदेश सरकार के गेस्ट हाउस के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम त्रिवेन्द ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।