उत्तराखंड देहरादूनBridge under construction in Chakrata broken

उत्तराखंड: निर्माण के दौरान ही टूटा उत्तराखंड-हिमाचल को जोड़ने वाला पुल..टूटी गई उम्मीदें

पुल के टूटने से निर्माण की गुणवत्ता के साथ तकनीकी खामियां भी सामने आ गईं। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब शुरुआती चरण में ये हाल है तो आगे भगवान ही मालिक है।

Chakrata News: Bridge under construction in Chakrata broken
Image: Bridge under construction in Chakrata broken (Source: Social Media)

देहरादून: डराने वाली ये तस्वीर देहरादून के चकराता से आई है। जहां नया फेडिज मोटर पुल निर्माण के दौरान ही धराशाई हो गया। शुक्र है कि हादसे के वक्त पुल पर कोई मौजूद नहीं था। तस्वीरें देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना भयानक हो सकता था। पुल के गिरने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुल के ना रहने से सीमा पर आवाजाही भी तय समय से शुरू ना होने की आशंका जताई जा रही है। निर्माण के दौरान गिरा ये पुल उत्तराखंड और हिमाचल राज्य को आपस में जोड़ता। इसके बनने से उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, शिमला जेपीआरआर हाइवे आपस में जुड़ जाते। उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा पर बन रहे नए मोटर पुल से ग्रामीण उम्मीद लगाए हुए थे। पुल निर्माण के कार्य के चलते सीमांत क्षेत्र में 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक ट्रैफिक बाधित है। ग्रामीणों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। वो परेशान तो थे, लेकिन उन्हें लगा कि पुल बन जाएगा तो दिक्कतें दूर हो जाएंगी, लेकिन अफसोस कि ऐसा हो ना सका। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून में कोरोना वैक्सीन टेस्ट की तैयारियां..सबसे पहले इन्हें मिलेगी वैक्सीन, तैयार हो रहा डेटा
रविवार को निर्माणाधीन पुल के बीच का हिस्सा लोहे के गार्डर और एंगल मुड़ने से टूट गया। इस तरह शुरुआती चरण में ही निर्माण कार्य की पोल खुल गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब शुरुआती चरण में ये हाल है तो आगे भगवान ही मालिक है। पुल के टूटने से निर्माण की गुणवत्ता के साथ तकनीकी खामियां भी सामने आ गई हैं। पुल निर्माण की वजह से पिछले कई दिनों से यहां ट्रैफिक बाधित है, लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। अब निर्माणाधीन पुल भी धराशाई हो गया। परेशान ग्रामीणों ने उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को लेटर लिख कर वाया चकराता-त्यूणी रूट से अटाल-फेडिज तक बस सेवा शुरू करने की मांग की है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग नाहन डिविजन के अधिकारियों ने कहा कि निर्माणाधीन पुल का अगला हिस्सा पैनल खुलने की वजह से गिरा है। इसे जल्द दुरुस्त करा लिया जाएगा।