उत्तराखंड देहरादूनManish Sisodia visit to Kumaon

उत्तराखंड में सिसोदिया के दौरे के बाद हलचल..केजरीवाल के पास पहुंची CM दावेदारों की लिस्ट?

जाते जाते मनीष सिसोदिया जो बातें कह गए, उसके बाद से चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है।

Manish Sisodia Uttarakhand: Manish Sisodia visit to Kumaon
Image: Manish Sisodia visit to Kumaon (Source: Social Media)

देहरादून: 2022 से पहले ही उत्तराखंड में सियासी माहौल गर्मा चुका है। दिसंबर के सर्द मौसम में मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा प्रदेश की सियासत में हलचल मचाने वाला रहा। जाते जाते मनीष सिसोदिया जो बातें कह गए, उसके बाद से चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। दरअसल मनीष सिसोदिया ने पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर कुछ बातें कही। उनका कहना था कि विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी और वह चेहरा हर वर्ग को पसंद आएगा। सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की सियासी गतिविधियों से लगातार जुड़े हैं। वह अपने लेवल पर फीडबैक ले रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में प्रसिद्धि हासिल करने वाले उन चेहरों के नाम अरविंद केजरीवाल के पास पहुंच चुके हैं, जो उत्तराखंड मूल के हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पति के साथ मायके जा रही थी पत्नी, भीषण हादसे में मौत..पल भर में खत्म हुई 3 जिंदगियां
एक खबर के मुताबिक इनमें से एक चेहरा सैन्य पृष्ठभूमि का है। लेकिन सही वक्त पर ही आम आदमी पार्टी सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर पत्ते खोलेगी। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी की कोशिश भी यही है कि सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर जो पैनल तैयार होगा उस पर आखिरी फैसला जनता का ही होगा। माना जा रहा है कि पार्टी के टॉप लीडर्स के राजनीतिक दौरे जल्द ही उत्तराखंड में बढ़ने वाले हैं। जनता के बीच सीएम के चेहरे को लेकर रायशुमारी की जाएगी। जिस चेहरे को सबसे ज्यादा समर्थन मिलेगा उसे ही सीएम पद का दावेदार घोषित किया जाएगा। खबर है कि कुमाऊ की सियासी नब्ज टटोलने के बाद मनीष सिसोदिया और देहरादून दौरे पर आने वाले हैं। कोशिश यह भी है कि पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का दौरा भी जल्द हो।