उत्तराखंड देहरादूनDIG Garhwal Neelu Garg

DIG गढ़वाल बनते ही एक्शन में आईं IPS नीरू , सभी जिलों के प्रभारियों को सख्त निर्देश

डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने पदभार संभालते ही दूसरे दिन क्षेत्र के सभी जनपदों के प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए है

Neeru Garg DIG Garhwal: DIG Garhwal Neelu Garg
Image: DIG Garhwal Neelu Garg (Source: Social Media)

देहरादून: गढ़वाल की नई डीआईजी नीरू गर्ग नया पद संभालते ही एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। देहरादून में क्राइम रेट को कम करने हेतु जिले की नई डीआईजी तेजी से काम कर रही हैं। गढ़वाल के सभी जनपदों को क्राइम मुक्त बनाने की ओर उनके द्वारा कोशिशें की जा रही हैं और इसी को लेकर उन्होंने जनपद के प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दे दिए हैं जिन पर तेजी से कार्यवाही भी की जा रही है। बीते वीरवार को ही पुलिस विभाग ने तमाम आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी थी। उसमें आईपीएस नीरू गर्ग को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र बनाया गया है। नया पद संभालते ही आईपीएस नीरू गर्ग अब सभी जनपदों को क्राइम मुक्त बनाने की ओर तेजी से काम करती हुई दिखाई दे रही हैं। डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने पदभार संभालते ही दूसरे दिन क्षेत्र के सभी जनपदों के प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किए है और उन्होंने सभी को यह निर्देश दिए हैं कि अब सभी जनपदों के अंदर महिला सुरक्षा के ऊपर फोकस रखा जाए। सभी जनपदों के प्रभारियों को कहा गया है कि जनपदों में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता के आधार पर इस तरह से व्यवस्थित किया जाए कि महिला खुद को सुरक्षित महसूस करे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: प्रधान का पति कर रहा था नेपाल ब्रांड सिगरेट की तस्करी..हो सकता है बड़ा खुलासा
रात में घूमते वक्त भी उनको राज्य में असुरक्षित न लगे और वे बेखौफ बाहर घूम सकें। राज्य में महिला सुरक्षा जरूरी है क्योंकि बलात्कार और अन्य घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है जो कि बेहद शर्मनाक है और इन घटनाओं पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है इसलिए आईपीएस नीरू गर्ग ने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। डीआइजी गढ़वाल ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि थाना और चौकी स्तर पर फरियादी को समय से न्याय मिलना सुनिश्चित किया जाएगा। इसका अर्थ है कि अगर कोई भी पीड़िता फरियाद लिखाने के लिए किसी चौकी में जाती है तो उसको टालने की बजाय पुलिस उसके ऊपर तुरंत कार्यवाही करेगी और अगर किसी भी थाने द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया या देरी से रिपोर्ट दर्ज करने की शिकायत आई तो उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस के साथ ही पुलिस कर्मियों का व्यवहार जितना सख्त अपराधियों के साथ हो उतना ही सौम्य व्यवहार आम जनता के साथ उतना ही नम्र रहे यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने बताया कि नशे के आदी हो चुके युवाओं को नशा छुड़ाने के लिए भी पुलिस द्वारा पहल की जाएगी और सभी जनपदों के अधिकारियों को मादक पदार्थों के कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं।