उत्तराखंड देहरादूनDog registration in Dehradun

देहरादून: अगर आपका पालतू डॉगी है तो रजिस्ट्रेशन करवा लें..वरना देना पड़ेगा जुर्माना

आपको अपने पालतू डॉगी का पंजीकरण हर हाल में करवाना होगा। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Dehradun News: Dog registration in Dehradun
Image: Dog registration in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में अगर आपके पास पालतू डॉगी है, तो ध्यान दीजिए। आपको अपने पालतू डॉगी का पंजीकरण हर हाल में करवाना होगा। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। नगर निगम द्वारा जुर्माने की कार्रवाई के लिए चार टीम गठित की गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये टीमें सुबह-शाम शहरभर में घूमकर पालतू कुत्तों की तलाश करेंगी। पंजीकरण नहीं होने पर मालिक का 500 रुपये का चालान किया जाएगा। इसके बाद भी आपने पंजीकरण नहीं किया तो 5000 रुपये का चालान कटेगा। इसके बाद भी आपने पंजीकरण नहीं करवाया तो मुकदमे की कार्रवाई होगी। दरअसल नगर निगम ने 2014 में पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया था। हैरानी की बात ये है कि अब तक महज 980 कुत्तों का ही पंजीकरण हुआ । जबकि एक आंकड़ा कहता है कि पूरे देहरादून में लगभग 50 हजार पालतू डॉगी हैं। नगर निगम पिछले कुछ दिनों से पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराने को लेकर गंभीर है। आगे जानिए पंजीकरण के लिए आपको क्या करना है

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: सैनिक की विधवा को 10 साल करना पड़ा इंतजार..तब जाकर मिला अपना हक
पंजीकरण फार्म के साथ पशु चिकित्सक से रैबीज से बचाने को लगने वाले टीके के लगे होने का प्रमाण-पत्र लाना जरूरी होगा
इसके अलावा आपको जीूवाणनाशक (Bactericidal) का प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा।
पंजीकरण के बाद नगर निगम संबंधित व्यक्ति को उसके नाम और पते वाला एक टोकन देगा।
पंजीकरण के लिए 200 रुपये शुल्क जमा होगा।
आगामी सोमवार से नगर निगम ने अपने पालतू कुत्तों के पंजीकरण नहीं कराने वालों पर कार्रवाई के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं। इसमें पहली बार में 500 रुपये व दूसरी बार में 5000 रुपये चालान होगा। निगम की टीमें सुबह-शाम शहर में घूमकर पालतू कुत्तों का पता लगाएंगी।