उत्तराखंड उधमसिंह नगरDead birds found in Udham Singh Nagar

उधम सिंह नगर में भी बर्ड फ्लू का खौफ..मृत पक्षी मिलने के बाद हड़कंप

काशीपुर में एक खेत में कुछ पक्षी मरे हुए मिले। बर्ड फ्लू के डर से ग्रामीण पक्षियों के पास नहीं गए। बाद में वन विभाग को सूचना दी गई। आगे पढ़िए पूरी खबर

Udham Singh Nagar News: Dead birds found in Udham Singh Nagar
Image: Dead birds found in Udham Singh Nagar (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। पिछले दो दिनों के दौरान विभिन्न जगहों पर पक्षियों के मरने की सूचना से प्रदेश में दहशत का माहौल बन गया है। बर्ड फ्लू के मद्देनजर प्रदेश पहले से ही अलर्ट पर है। राज्य सरकार ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून और कोटद्वार में मृत मिले पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। राज्य के दूसरे इलाकों से भी पक्षियों के मरने की खबरें आ रही हैं। ऊधमसिंहनगर में भी तीन पक्षी मृत पाए गए। तब से ग्रामीण डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने बर्ड फ्लू की आशंका जताई है। घटना काशीपुर की है। जहां रायपुर गांव में रहने वाले एक किसान के खेत में दो बगुले और एक अन्य पक्षी मृत पाया गया। देखते ही देखते ये खबर इलाके में फैल गई। बाद में वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के लिए मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिस खेत में पक्षी मृत मिले हैं, वो स्थानीय निवासी देवेंद्र सिंह का है। सोमवार को यहां तीन पक्षी मरे हुए मिले। बर्ड फ्लू के डर से ग्रामीण पक्षियों के पास नहीं गए। बाद में वन विभाग को सूचना दी गई। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल के लोग सावधान रहें..कोटद्वार, कीर्ति नगर, श्रीनगर में बर्ड फ्लू का बड़ा खतरा
ग्रामीणों ने कहा कि इससे पहले कभी कोई पक्षी इस तरह से मृत नहीं मिला। मृत पक्षियों में दो बगुले हैं और तीसरा कोई बड़ा पक्षी है, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है, अनुमान लगाया जा रहा है कि ये प्रवासी पक्षी हो सकता है जो सर्दियों के मौसम में यहां आया होगा। काशीपुर रेंज के वन अधिकारियों ने कहा कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पक्षियों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसके बाद ही पक्षियों की मौत का असली कारण पता चलेगा। उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की एंट्री से हर जगह दहशत का माहौल बना है। लोग डरे हुए हैं। प्रदेश में बर्ड फ्लू के संक्रमण के नियंत्रण के लिए राज्य स्तरीय और जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है। आपको भी बर्ड फ्लू से डरने, घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है। अगर आपको अपने क्षेत्र में पक्षी मृत मिलें तो उनके पास नहीं जाएं और तुरंत अथॉरिटीज को सूचित करें।