उत्तराखंड हरिद्वारHaridwar Kuwar Pranab Singh father cheated

उत्तराखंड: BJP विधायक के पिता को लगी 2 करोड़ की चपत..बड़ी हेराफेरी का खुलासा

खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पिता के साथ उनके ही दो पूर्व कर्मचारियों द्वारा उनको 2 करोड़ 44 लाख रुपए से भी अधिक रुपयों की चपत लगाने का मामला सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर-

Haridwar News: Haridwar Kuwar Pranab Singh father cheated
Image: Haridwar Kuwar Pranab Singh father cheated (Source: Social Media)

हरिद्वार: उत्तराखंड खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पिता के साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उनके पिता को उनके ही दो पूर्व कर्मचारियों ने 2 करोड़ 44 लाख रुपए से भी अधिक रुपयों की चपत लगा दी है। जी हां, इस मामले में विधायक के पिता ने पुलिस को तहरीर भी दी है। उन्होंने बताया कि दोनों कर्मचारियों ने लंढोरा में दुकानों का किराया और किराए पर दुकान देने के नाम पर कई व्यक्तियों से कमीशन दिया था और अब तक विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के पिता को 2 करोड़ 40 लाख से भी अधिक की चपत लग चुकी है। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया है और मामले की गहराई से जांच चल रही है। चलिए अब आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पिता नरेंद्र सिंह की लढोरा में कई दुकानें हैं जिनको उन्होंने किराए पर दे रखा है। उन सभी दुकानों की मेंटेनेंस और देखभाल समेत किराए का हिसाब-किताब वहीं के निवासी अजय अग्रवाल और उनके भाई संजय अग्रवाल तकरीबन 20 सालों से देख रहे हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दिवंगत प्रकाश पंत के बेटे ने राजनीति में रखा कदम..मिली अहम जिम्मेदारी
आरोप लगाया जा रहा है कि काफी समय से इन दोनों भाइयों ने किराए में हेराफेरी की है और कई व्यक्तियों को किराए पर दुकान देने के नाम पर करोड़ों रुपए का कमीशन भी लिया है जिसकी जानकारी प्रणव सिंह चैंपियन के पिता को भी नहीं लग सकी है। हाल ही में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है। जब प्रणव सिंह चैंपियन के पिता ने किराए का पूरा हिसाब-किताब देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि पूरे हिसाब किताब में दो करोड़ 44 लाख 12 हजार से भी अधिक की रकम गायब निकली। तब जाकर उनको दोनों कर्मचारियों द्वारा की गई बेईमानी के बारे में पता लगा। कई सालों से दोनों भाई हिसाब-किताब में गड़बड़ी कर रहे थे और बेईमानी से वे अबतक 2 करोड़ 44 लाख रुपए डकार चुके हैं। उल्टा अब वे उनके पिता को धमकी दे रहे हैं। जब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ तब दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह और पैसे हड़पने और हेराफेरी की बात कबूली। उन्होंने विधायक प्रणव चैंपियन को यह आश्वासन भी दिया था कि पैसों के भुगतान के लिए वे रुड़की में अपनी संपत्तियों को उनके नाम कर देंगे मगर अबतक दोनों आरोपियों ने ऐसा कुछ नहीं किया है। अब वे दोनों विधायक और उनके पिता को उल्टा धमकी दे रहे हैं। वहीं विधायक के पिता नरेंद्र सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी है और अपने पूर्व मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।