उत्तराखंड देहरादूनLiqure price increased in uttarakhand

उत्तराखंड में 20 फीसदी तक महंगी शराब, नई आबकारी नीति को मंजूरी..जानिए बड़ी बातें

प्रदेश में देशी और विदेशी, दोनों तरह की शराब महंगी हो गई है। शराब की कीमतों में 18 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

Uttarakhand liquor price uttarakhand: Liqure price increased in uttarakhand
Image: Liqure price increased in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: अब हम जो खबर बताने जा रहे हैं, उससे शराब के शौकीनों को झटका लगने वाला है। यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी शराब महंगी हो गई है। ऐसे में थोड़ी-थोड़ी पीने की आदत अपना लें, वरना सेहत के साथ जेब को भी झटका लगेगा। प्रदेश में देशी और विदेशी, दोनों तरह की शराब महंगी हो गई है। लाइव हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक शराब की कीमतों में 18 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं ई-टेंडरिंग के जरिए किए जाने वाले आवेदनों का शुल्क भी दस हजार रुपये बढ़ा दिया गया है। शराब की दुकानों का अधिभार भी बढ़ाया जाएगा। इस बार शराब की दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी से ना होकर ई-टेंडरिंग के जरिए होगा। शनिवार को उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक हुई। जिसमें नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई। शराब के दाम बढ़ाने के साथ शराब की दुकानों के आवंटन को लेकर भी अहम फैसला हुआ है। अब शराब ठेकों का आवंटन ई-टेंडरिंग से होगा। इसकी वजह भी बताते हैं। दरअसल ई-लॉटरी सिस्टम में एक ही व्यक्ति कई नाम से पर्ची डालता था। अब ई-टेंडरिंग में संबंधित दुकान के लिए निर्धारित शुल्क से सबसे ज्यादा रकम लगाने वाले व्यक्ति के नाम पर दुकान छूटेगी। आवेदन शुल्क भी बढ़ाया गया है। पहले आवेदन शुल्क 40 हजार था जिसे अब 50 हजार रुपये कर दिया है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में चुनाव से पहले AAP ने बनाई खास रणनीति..हाईटेक होगा सदस्यता अभियान
इसके अलावा देशी शराब के सभी ठेकों में बीयर अनिवार्य रूप से बिकेगी। राजस्व बढ़ाने के लिहाज से देशी शराब के ठेकों में बीयर बेचने की अनुमति दी गई है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए सरकार ने 3460 करोड़ राजस्व का टारगेट रखा था, लेकिन कोविड के चलते सरकार इस लक्ष्य के पास तक नहीं पहुंच पाई। पिछले साल दिसंबर तक 2287 करोड़ का राजस्व जुट पाया है। इसके अलावा शराब की दुकानें अब दो साल के लिए दी जाएंगी। पहले शराब की दुकानें एक साल के लिए दी जाती थीं। शराब की दुकानें खोलने के समय में बदलाव नहीं हुआ है। शहरी क्षेत्रों में शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगी, जबकि पहाड़ी इलाकों में दुकानें खोलने और बंद करने का समय सुबह दस बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित है।