उत्तराखंड देहरादूनCm trivendra tweet on chamoli dam news

उत्तराखंड: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का ट्वीट..नंदप्रयाग से आगे शांत हुआ सैलाब का पानी

इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्वीट के माध्यम से राहत की खबर दी है।

Chamoli Disaster: Cm trivendra tweet on chamoli dam news
Image: Cm trivendra tweet on chamoli dam news (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन में ग्लेशियर टूटने से पावर प्रोजेक्ट के बहने की खबर सामने आई। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है इसमें कुछ लोग रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक राहत भरा ट्वीट किया है। उन्होंने जानकारी दी है कि नंदप्रयाग से आगे सैलाब का पानी अब शांत हो रहा है। ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। आपको बता दें कि आज सुबह खबर आई थी कि चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से पावर प्रोजेक्ट बह गया। वीडियो में भी साफ दिख रहा था कि तबाही का मंजर कैसा था। अब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्वीट के माध्यम से यह राहत भरी खबर दी है।


यह भी पढ़ें - हे भगवान: चमोली में बांध टूटने से तबाही.. अनगिनत लोगों के लापता होने की खबर

सब्सक्राइब करें: