उत्तराखंड नैनीतालTiger killed woman who went to grass cutting in Nainital

उत्तराखंड: घास काटने गई महिला को बाघ ने मार डाला..गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा

बाघ के हमले में महिला की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा किया। वो बाघ को मारने की मांग कर रहे थे।

Nainital news: Tiger killed woman who went to grass cutting in Nainital
Image: Tiger killed woman who went to grass cutting in Nainital (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड में इंसानों और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला नैनीताल के रामनगर क्षेत्र का है। जहां कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के बिजरानी रेंज में घास काटने गई महिला को बाघ ने मार डाला। महिला की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा भी किया। ग्रामीणों ने कॉर्बेट प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। साथ ही पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की। बाघ के हमले में जान गंवाने वाली महिला का नाम कमला देवी है। 45 साल की कमला देवी कानिया गांव में परिवार संग रहती थी। गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे कमला देवी कानिया चौकी से सटे जंगल में घास लेने गई थी। वो कंपार्टमेंट नंबर 10-11 के कानिया बीट के पास घास काट रह थी। तभी घात लगाए बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। कमला की चीख सुनकर उसके साथ मौजूद महिलाएं शोर मचाने लगीं, जिसके बाद बाघ वहां से भाग गया

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - चमोली आपदा: घरों में कैद हो गए 360 परिवार,अलग थलग पड़े 13 गांव..रोजगार भी खत्म
बाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो कमला घायल अवस्था में मिली। घबराए परिजन महिला को तुरंत रामनगर के अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि क्षेत्र में लगातार बाघों के हमले हो रहे हैं, लेकिन सीटीआर के कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीणों की सुरक्षा खतरे में है। गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि जब तक बाघ मारा नहीं जाता, तब तक वो कमला देवी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों की कॉर्बेट के उपनिदेशक से नोकझोंक भी हुई। बाद में सीटीआर अधिकारियों और पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हो गए। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। सीटीआर अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिवार को मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है।