उत्तराखंड देहरादूनPritam Bharatwan becomes brand ambassador of TB eradication campaign

उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर..टीबी उन्मूलन अभियान के ब्रांड एंबेसडर बने पद्मश्री प्रीतम भरतवाण

लोकगायक प्रीतम भरतवाण टीबी उन्मूलन अभियान से जुड़कर लोगों को टीबी की बीमारी और इससे बचाव संबंधी जानकारी देंगे।

Pritam Bharatwan: Pritam Bharatwan becomes brand ambassador of TB eradication campaign
Image: Pritam Bharatwan becomes brand ambassador of TB eradication campaign (Source: Social Media)

देहरादून: लोकविधा जागर को देश-दुनिया तक पहुंचाने वाले पद्मश्री प्रीतम भरतवाण अब लोगों को टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे। उन्हें टीबी उन्मूलन अभियान ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। केंद्र सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे अभियान ‘टीवी हारेगा,देश जीतेगा के ब्रांड एंबेसडर लोकगायक प्रीतम भरतवाण होंगे। अभियान से जुड़कर लोकगायक प्रीतम भरतवाण लोगों को टीबी की बीमारी और इससे बचाव संबंधी जानकारी देंगे। ये जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप डिमरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। मंगलवार को टीबी दिवस के मौके पर चंद्रनगर के संभागीय प्रशिक्षण केंद्र में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण भी मौजूद थे। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वो गीतों के माध्यम से आमजन को क्षय रोग के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेंगे। टीबी उन्मूलन जनहित से जुड़ा अभियान है। इसे सफल बनाने के लिए आमजन की सहभागिता भी जरूरी है। लोकगायक प्रीतम भरतवाण टीबी रोग के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए यूट्यूब पर वीडियो संदेश प्रसारित करेंगे। साथ ही गीत भी गाएंगे

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: IAS दीपक रावत के सामने बैरागी संतों ने खोया आपा.. जानिए वजह
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप डिमरी के आग्रह पर उन्होंने देहरादून जिले में टीबी उन्मूलन अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनने की सहमति दी है। इस मौके पर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. भारती राणा ने कहा कि लोकगायक प्रीतम भरतवाण आमजन के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उनके अभियान से जुड़ने पर हम टीबी को हराने में निश्चित तौर पर सफल होंगे। जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जागर कला को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वो उत्तराखंड की संस्कृति का संरक्षण करने के साथ ही अब लोगों को टीबी से बचाव संबंधी जानकारी भी देंगे। साल 2019 में पारंपरिक लोककला को सहेजने के लिए प्रीतम भरतवाण को पदमश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों ने खुशी जताई है।