उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालthree Army Recruitment Rally in Uttarakhand

उत्तराखंड में इस बार होंगी तीन आर्मी भर्ती रैली, 2 मिनट में जान लीजिए पूरा शेड्यूल

उत्तराखंड में इस साल तीन भर्ती रैली होंगी। जो युवतियां मिलिट्री पुलिस का हिस्सा बनना चाहती हैं, उनके लिए भी अच्छी खबर है।

Army recruitment rally uttarakhand: three Army Recruitment Rally in Uttarakhand
Image: three Army Recruitment Rally in Uttarakhand (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड गौरवशाली सैन्य परंपरा वाला प्रदेश है। कहने को ये छोटा सा राज्य है, लेकिन देशभक्ति के मामले में यहां के जवानों का कोई जवाब नहीं। सेना भर्ती के लिए यहां के युवा सालों साल तैयारी करते हैं। इन युवाओं के लिए अब मैदान पर दमखम दिखाने का वक्त आ गया है। सेना ने उत्तराखंड में होने वाली सेना भर्ती का कैलेंडर जारी कर दिया है। पिछले साल कोरोना के चलते ज्यादातर सेना भर्तियां स्थगित कर दी गईं थी। ऐसे में निराश युवकों के लिए ये साल निश्चित तौर पर उम्मीदों से भरा रहेगा। वो कैलेंडर के हिसाब से अपनी तैयारी कर सकेंगे। बात करें उत्तराखंड और यूपी की, तो दोनों प्रदेशों में कुल मिलाकर 10 भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड पुलिस ने हद कर दी, बिस्तरबंद में लपेटकर भेज दिया साथी का शव
उत्तराखंड में तीन भर्ती रैली होगी। जो युवतियां मिलिट्री पुलिस का हिस्सा बनना चाहती हैं, उनके लिए भी अच्छी खबर है। महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती रैली की संभावित तिथि भी तय कर दी गई है। यूपी और उत्तराखंड की महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती लखनऊ में 12 से 20 सितंबर तक होगी। सेना भर्ती मुख्यालय ने उत्तराखंड समेत देश के सभी 16 भर्ती जोन की तिथि और स्थान तय कर दिया है। उत्तराखंड में कहां और कब भर्ती होगी, ये भी बताते हैं। इस साल लैंसडाउन-कोटद्वार में 5 से 20 दिसंबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। पिथौरागढ़ में 25 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। जबकि अगले साल अल्मोड़ा के रानीखेत में सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा। जिसके लिए 6 से 31 जनवरी 2022 तक की डेट निश्चित की गई है

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून में बॉर्डर पर तैनात हुई पुलिस, एंट्री प्वाइंट पर सख्ती से हो रही कोरोना जांच
बता दें कि सेना हर साल भर्ती दो कैलेंडर में बांटकर करती थी। छह महीने का पहला कैलेंडर एक अप्रैल से 30 सितंबर तक जबकि दूसरा कैलेंडर 31 मार्च तक होता था। पिछले साल कोरोना के कारण दोनों भर्ती कैलेंडर की ज्यादातर रैली स्थगित हुई थीं। महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती को लेकर भी स्थिति साफ नहीं थी। इस बार सेना ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका देने की तैयारी कर रही है। हर राज्य के जोनल मुख्यालयों को सेना मुख्यालय ने पत्र जारी कर दिया है। यूपी और उत्तराखंड के 10 मुख्यालयों को भी भर्ती रैली की तैयारियों के आदेश दिए गए हैं। हर सेना भर्ती कार्यालय अपने अधीन आने वाले 13 से 15 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए तय जगह पर सेना भर्ती रैली आयोजित करेगा। भर्ती के माध्यम से सैनिक जीडी, ट्रेड्समैन, एसकेटी, सैनिक क्लर्क जैसे पदों को भरा जाएगा।