उत्तराखंड देहरादून67 Containment Zone in Uttarakhand

उत्तराखंड में खतरनाक हुआ कोरोना, 4 जिलों के 67 इलाकों में कम्प्लीट लॉकडाउन..देखिए पूरी लिस्ट

उत्तराखंड में कुल मिलाकर 67 इलाके सील कर दिए गए हैं। यहां पुलिस का सख्त पहरा है और लोगों की आवाजाही पर भी रोक है।

Coronavirus in uttarakhand: 67 Containment Zone in Uttarakhand
Image: 67 Containment Zone in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 67 इलाके सील कर दिए गए हैं। यहां पुलिस का सख्त पहरा है और लोगों की आवाजाही पर भी रोक है। सिर्फ जरूरी सेवाएं ही यहां पहुंच रही है। इस वक्त देहरादून में 33 इलाके कंटेनमेंट जोन बने हैं। देहरादून का ओल्ड सर्वे रोड, 196 डीएल रोड, नारायण विहार देहरादून, हरियाली एनक्लेव लखनपुर, लेन नंबर 6 विजय पार्क एक्सटेंशन, हाउस नंबर 200 दीपनगर अजबपुर कलां, 36 गायत्री विहार लाइन नंबर दो, सुमन पुरी अधोईवाला, मोहिनी रोड डालनवाला, दून स्कूल देहरादून, बंजारावाला माफी, द्वारकापुरी जीएमएस रोड, इंदिरा नगर कावली, 4 ए रेस कोर्स, महेंद्र बिहार चकराता रोड, सीडीए कॉलोनी मंदाकिनी राजपुर रोड, फॉरेस्ट कॉलेज अकैडमी, कॉन्वेट रोड, खुर्बुरा मोहल्ला कांवली रोड, वेल्हम गर्ल्स स्कूल, 74/19 राजपुर रोड, नव विहार इंदिरा कॉलोनी चुक्कूवाला, सरदारा भगवान सिंह कॉलेज, इंदर रोड डालनवाला, वार्ड नंबर 3 ग्राम सहसपुर, मेन मार्केट सहसपुर, होप टाउन गर्ल्स स्कूल,ग्राम ऐत्नाबाग कांता कुंज गांव, ग्राम शंकरपुर, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, टीएचडीसी कॉलोनी ऋषिकेश न्यूज जाटव बस्ती ऋषिकेश, टिबेटियन होम्स बिल्डिंग मसूरी कंटेनमेंट जोन हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 2220 लोग कोरोना पॉजिटिव, 9 मौत..देहरादून में बेहद बुरा हाल
अब हरिद्वार की बात करते हैं यहां पर 6 कंटेनमेंट जोन है.. आईआईटी रुड़की कात्ले भवन, आईआईटी रुड़की विज्ञान कुंज, आईआईटी रुड़की कस्तूरबा हॉस्टल, कौर कॉलेज रुड़की केंपस, नर्मदा भवन परिसर जल विहार कॉलोनी और गणेशपुरम को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है
इसके अलावा नैनीताल जिले में 27 कंटेनमेंट जोन हैं। हिम्मतपुर का हाउस नंबर 190, ग्राम हरिपुर, बीके पुरम, हाउस नंबर 13 बसंत विहार, गली नंबर 3 इंदिरा कॉलोनी, सिटी डेंटल हॉस्पिटल रोड के पास का इलाका, बृजवासी कॉलोनी, जज फार्म का कुछ इलाका, चंदन विहार आरडब्लूए एनक्लेव फेज 2, गणेश विहार फेस टू, बद्रीपुरा, हरिपुर, रामपुर रोड फायर स्टेशन के पास का कुछ इलाका, देव बिहार भोटिया पढ़ाव, जॉय विला कंपाउंड तल्लीताल, पंपापुरस मेट्रोपोल कंपाउंड मल्लीताल, आर्यभट्ट वैधशाला परिसर, कैनफील्ड हॉस्टल कुमाऊं यूनिवर्सिटी और हरिपुर गांव का कुछ इलाका सील कर दिया गया है।
पौड़ी गढ़वाल में होटल चंद्रलोक श्रीकोट सील कर दिया गया है यह कंटेनमेंट जोन बना है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: कन्या इंटर कॉलेज की 3 शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव.. कई छात्राएं भी बीमार
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 116244 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 3579
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1658
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3614
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 1949
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 37743
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 19575
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 14679
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5769
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3520
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2441
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4924
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 12873
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3920