उत्तराखंड चमोलीThe car fell into a ditch on the Rishikesh-Badrinath highway

गढ़वाल में भीषण सड़क हादसा..गहरी खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र समेत 5 लोगों की मौत

कार में सवार सभी लोग शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद जोशीमठ वापस लौट रहे थे। इस बीच कार जैसे ही पाखी क्षेत्र में पहुंची, चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया। आगे पढ़िए पूरी खबर

Rishikesh-Badrinath Highway Car Accident: The car fell into a ditch on the Rishikesh-Badrinath highway
Image: The car fell into a ditch on the Rishikesh-Badrinath highway (Source: Social Media)

चमोली: पहाड़ की खराब सड़कें न जाने कितने बेगुनाहों की जान लेंगी। ऐसा कोई दिन नहीं बीतता, जब पहाड़ के किसी हिस्से से सड़क हादसे की खबर न आती हो। शनिवार को एक ऐसी ही दुखद खबर चमोली जिले से आई। जहां एक बड़े सड़क हादसे में पिता-बेटे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। ये सभी भीमतला गांव में हुए शादी-समारोह से घर वापस लौट रहे थे। हंसी-मजाक के बीच कार अपनी पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रही थी। तभी बदरीनाथ हाईवे पर चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया। पाखी के पास कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। हादसा पीपलकोटी से आगे पाखी क्षेत्र में हुआ। जहां स्विफ्ट डिजायर कार शनिवार रात गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। जो कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए जोशीमठ से भीमतला गांव गए हुए थे, लेकिन किसे पता था कि ये सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा

ये भी पढ़ें:

रात के समय ये लोग वापस जोशीमठ लौट रहे थे। तभी रात 8 बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कार हादसे का शिकार हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तब तक कार में सवार सभी लोग दम तोड़ चुके थे। दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे पांचों शव बड़ी मुश्किल से बाहर निकाले जा सके। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 50 वर्षीय प्रताप नैथवाल, 23 वर्षीय रजत नैथवाल, 22 वर्षीय प्रवीन नैथवाल, 29 वर्षीय गणेश और 32 साल के शैलेंद्र के रूप में हुई। हादसे में पिता प्रताप नैथवाल और बेटे रजत समेत पांच लोगों की जान चली गई। ये लोग नीती, गमशाली और जोशीमठ के रहने वाले थे। दुर्घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसरा है। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।