उत्तराखंड चमोलीLeopard body found in Sem village of Chamoli district

गढ़वाल: सेम गांव के खेत में मिला गुलदार का शव..जगह जगह घाव के निशान

खेतों में मृत मिले गुलदार की उम्र करीब 3 साल है। उसके शरीर पर जगह-जगह घाव के निशान पाए गए हैं।

Chamoli News: Leopard body found in Sem village of Chamoli district
Image: Leopard body found in Sem village of Chamoli district (Source: Social Media)

चमोली: कोरोना काल में इंसानों ही नहीं वन्यजीवों की जान पर भी बन आई है। जंगल से निकल कर आबादी वाले इलाकों में दाखिल होने वाले जानवर कई वजहों से जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला चमोली का है। जहां बदरीनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत नंदप्रयाग रेंज स्थित एक गांव में गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में शव को जलाने के बाद दफना दिया गया। शुरुआती जांच में गुलदार की मौत की वजह आपसी संघर्ष बताई जा रही है। घटना सेम गांव की है। जहां मंगलवार को एक गुलदार खेत के किनारे मृत पड़ा मिला। देखते ही देखते ये खबर पूरे गांव में फैल गई। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - टिहरी गढ़वाल: नर्सिंग कॉलेज में फूटा कोरोना बम..अब तक 129 छात्र मिले पॉजिटिव
बाद में ग्रामीणों ने नंदप्रयाग वन चौकी में फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा चंद्रशेखर नाथ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन अधिकारियों ने बताया कि गुलदार की उम्र करीब 3 साल है। उसके शरीर पर जगह-जगह घाव के निशान पाए गए हैं। गुलदार की मौत का कारण प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष लग रहा है। आपको बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड के जंगलों में आग लगी है। वन संपदा नष्ट होने के साथ जंगल में वन्य जीवों की संख्या भी घट रही है। शिकार की तलाश में गुलदार जैसे जीव आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं, जहां वो इंसानों पर हमला करने के साथ खुद भी हादसों का शिकार हो रहे हैं। मार्च में अल्मोड़ा के सोमेश्वर में एक गुलदार मैनोली नदी के किनारे मृत पाया गया था। साल की शुरुआत में नैनीताल के चौड़ाघाट क्षेत्र में भी एक गुलदार की मौत हो गई थी। तब गुलदार की मौत की वजह बीमारी बताई गई थी।