उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालCobra snake bites Suresh in Pauri Garhwal

गढ़वाल: नशे में धुत सुरेश ने लगाई कोबरा पकड़ने की शर्त..500 रुपये के लिए गंवा दी जिंदगी

रास्ते में कोबरा दिखा तो दोस्तों के बीच सांप पकड़ने को लेकर 500 रुपये की शर्त लग गई। इसी शर्त को जीतने के चक्कर में सुरेश की जान चली गई।

Pauri Garhwal News: Cobra snake bites Suresh in Pauri Garhwal
Image: Cobra snake bites Suresh in Pauri Garhwal (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: सयाने लोग कह गए हैं कि जान है तो जहान है। जिंदगी रही तो रुपया-पैसा कमाने के बहुत मौके मिलेंगे, लेकिन पहली फिक्र अपनी जिंदगी की करो। काश पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले सुरेश ने भी जिंदगी की कीमत समझी होती, तो आज वो जिंदा होता। ये लड़का सिर्फ 500 रुपये की शर्त जीतने के चक्कर में अपनी जिंदगी गंवा बैठा। शर्त कोबरा पकड़ने को लेकर लगी थी। इस दौरान सांप ने युवक को डस लिया। जिसके कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई। युवक और उसके साथियों का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। घटना कोटद्वार की है। यहां बीरोंखाल ब्लॉक के सुकई गांव में सुरेश कुमार अपने परिवार के साथ रहता था। सुरेश बैंड बजाने का काम करता था। बीते मंगलवार सुरेश अपने चार साथियों के साथ किसी शादी में शरीक होकर गांव वापस लौट रहा था। बताया जा रहा है कि वो नशे में धुत था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड पुलिस पर कोरोना की मार, अब तक 1993 जवान संक्रमित..टॉप पर देहरादून
सभी लड़कों ने शराब पी हुई थी। इस दौरान उन्हें रास्ते में कोबरा नजर आया। सांप देखकर लड़के रुक गए। इस बीच लड़कों में सांप को गले में लटकाने की शर्त लग गई। तय हुआ कि जो सांप को गले में डालेगा, उसे 500 रुपये दिए जाएंगे। शर्त जीतने के लिए सुरेश भी सांप को पकड़ने की कोशिश करने लगा। तभी सांप ने उसे डस लिया। जिसके बाद सुरेश की तड़प-तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में प्रशासन को भी तब खबर लगी, जब नशे में धुत युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद राजस्व उपनिरीक्षक को गांव भेजा गया, तो घटना के बारे में और भी कई बातें पता चली। थलीसैंण के तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने बताया कि घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। कोबरा को पकड़ने के चक्कर में युवक अपनी जान से हाथ धो बैठा। मामले की जांच की जा रही है