देहरादून: उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 4492 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 7333 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 209196 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 76232 एक्टिव के बचे हुए हैं। बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा में 241, बागेश्वर में 62, चमोली में 140, चंपावत में 409, देहरादून में 3067, हरिद्वार में 1302, नैनीताल में 610, पौड़ी में 469, पिथौरागढ़ में 79, रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी में 653, उधमसिंहनगर में 57, उत्तरकाशी में 195 लोगों ने कोरोना को मात दी और घर लौटे। कुल मिलाकर आज 7333 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - रेड अलर्ट: उत्तराखंड के 9 जिलों में 20 मई को भारी बारिश, बर्फबारी और बिजली गिरने की चेतावनी
उत्तराखंड में 216529 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 6222 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 2857 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 7036 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 5151 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 76909 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 31905 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 28030 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 7716 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 5607 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 4207 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 7131 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 25264 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 8494 मरीज स्वस्थ हुए