उत्तराखंड देहरादूनMajor Vibhuti Dhoundiyal's wife will become an officer in the army

गर्व है: उत्तराखंड शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी बनेंगी आर्मी अफसर

उन्होंने हाल ही सीडीएस, एनडीए की तरह सेना में भर्ती होने के लिए वुमेन इंट्री स्कीम(डब्लूईएस) की परीक्षा दी थी।

Shaheed Major Vibhuti Dhoundiyal: Major Vibhuti Dhoundiyal's wife will become an officer in the army
Image: Major Vibhuti Dhoundiyal's wife will become an officer in the army (Source: Social Media)

देहरादून: कश्मीर के पुलवामा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका कौल ढौंडियाल जल्द ही सेना की वर्दी में नजर आएंगी। आपको बता दें, उन्होंने हाल ही सीडीएस, एनडीए की तरह सेना में भर्ती होने के लिए वुमेन इंट्री स्कीम(डब्लूईएस) की परीक्षा दी थी। जिसे उन्होंने उतीर्ण कर लिया है। नीतिका ढौंडियाल, सेना में लेफ्टिनेंट बन गयी हैं। वो 29 मई को आधिकारिक रूप से सेना की वर्दी पहनकर सेना में शामिल हो जाएंगी। जानकारी मुताबिक़, 18 फरवरी 2019 को एक सैन्य अभियान में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नीतिका ढौंडियाल ने कुछ दिनों बाद ही सेना में शामिल होने का मन बना लिया था। हालांकि, उस दौरान नीतिका नोएडा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थीं। जिसे छोड़ कर नीतिका ने दिसंबर 2019 में इलाहाबाद में वुमेन एंट्री स्कीम (डब्ल्यूईएस) की परीक्षा दी थी, जिसे पिछले साल वो पास कर चुकी थीं। इसके बाद स्क्रीनिंग टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्राउंड टेस्ट, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट में पास होने के बाद, मार्च 2020 में मेरिट लिस्ट में उनका चयन किया गया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में अभी नहीं मिलेगी कर्फ्यू से राहत..सरकार की तरफ से आया बड़ा बयान
जिसके बाद चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से नीतिका को कॉल लेटर आया था। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शामिल होने के लिए नीतिका अब पूरी तरह से तैयार हो गयी हैं। बता दें, अब 29 मई को नीतिका अधिकारिक रूप से सेना की वर्दी पहनेंगी। आपको बता दे कि मेजर विभूति के शहीद होने के बाद सोशल मीडिया पर नीतिका का अपने पति को अलविदा करने का भावुक वीडियो काफी वायरल हुआ था। नीतिका और मेजर ढौंडियाल कॉलेज में मिले थे और अप्रैल 2018 में उनकी शादी हुई थी। शादी की पहली सालगिरह से कुछ महीने पहले ही पुलवामा अटैक के बाद घाटी में आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन में मेजर विभूति शहीद हो गए। 18 फरवरी को अपने पति की पहली पुण्यतिथि पर नीतिका ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भी देश की सेवा करने का मौका मिलेगा।

सब्सक्राइब करें: