उत्तराखंड देहरादूनFines of up to Rs 1000 for not wearing masks in Uttarakhand

उत्तराखंड: अब ठीक से मास्क नहीं पहना तो खैर नहीं...लगेगा 1000 तक जुर्माना

उत्तराखंड में अब ठीक तरह से मास्क ना पहनने वालों की खैर नहीं। मास्क पहनने में लापरवाही बरतने वालों से वसूला जाएगा 1000 रुपए तक का जुर्माना। डीजीपी अशोक कुमार ने किए निर्देश जारी।

Uttarakhand mask fine: Fines of up to Rs 1000 for not wearing masks in Uttarakhand
Image: Fines of up to Rs 1000 for not wearing masks in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर के दस्तक देने के बावजूद भी लोगों के बीच में लापरवाही कम होती दिखाई नहीं दे रही है। लोग अब भी बेपरवाही के साथ बाहर घूम रहे हैं। टोकने पर भी वे सुनने को तैयार नहीं हैं। लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं। लोग पहले तो मास्क पहनने से कतरा रहे हैं और जिन्होंने मास्क पहना होता है उनमें से कई महज औपचारिकता ही पूरी करते हैं। किसी का मास्क केवल कानों में लटका रहता है तो कई लापरवाह लोग मुंह पर मास्क लगाने की बजाय उनको ठोढ़ी पर चढ़ा लेते हैं। कुल मिलाकर पिछले लॉकडाउन में जैसा हाल हुआ था, अब भी वैसा ही हो रहा है। मगर अब उत्तराखंड में कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों और मास्क को ठीक से न पहनने वालों की खैर नहीं। उत्तराखंड पुलिस ऐसे लोगों के साथ सख्ती पर उतर आई है जो मास्क ठीक से नहीं पहन रहे हैं और मास्क पहनने में लापरवाही बरत रहे हैं। अब ऐसे लोगों को हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। जी हां, उत्तराखंड पुलिस ने मास्क ठीक से ना पहनने पर जुर्माना राशि लगा दी है। ऐसे लोगों से 1000 रुपए तक जुर्माना वसूल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

डीजीपी अशोक कुमार द्वारा मास्क ठीक से न पहनने पर जुर्माना राशि बढाने के निर्देश दे दिए गए हैं। मास्क ठीक से न पहनने वालों के ऊपर पहली बार में 500 रूपए जुर्माना लगेगा। अगर वह व्यक्ति दोबारा लापरवाही करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसको 700 जुर्माना अदा करना होगा। और अगर तीसरी बार भी वह पुलिस की निगाह में आया तो व्यक्ति से 1000 रुपए वसूल किए जाएंगे। बता दें कि अबतक उत्तराखंड में उन लोगों से जुर्माना लिया जाता था जो बिना मास्क के दिखाई देते थे। मास्क यहां-वहां लटकाए लोग चतुराई से निकल जाते थे। या फिर पुलिस उनको मास्क ठीक से पहनने की हिदायत देकर छोड़ देती थी। मगर अब ऐसे लोग पुलिस की निगाह से बच नहीं सकेंगे और बिना मास्क के घूमते लोगों के साथ ही लापरवाही से मास्क लगाए लोगों से भी पुलिस 1000 तक का जुर्माना वसूल करेगी। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि इस संबंध में सभी जिलों को निर्देशित कर दिया गया है।