चमोली: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। उत्तराखंड में देर रात लगभग साढ़े 12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कोरोना लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड में रात साढ़े 12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। वोल्कानो डिस्कबरी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र चमोली था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ 24 मई को रात 12:31:45 यानी बारह बजकर 31 मिनट और 45 सेकंड पर ये भूकंप आया। इस EarthQuack का केंद्र उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के पास बताया जा रहा है। फिलहाल इस भूकंप में भवन हानि, पशु हानि या फिर जनहानि की कोई सूचना नहीं है। 4.3 मेग्निट्यूड का ये भूकंप जोशोमठ, में चमोली जिले में आया। 24 मई 2021 12:31 पूर्वाह्न (जीएमटी +5:30) पर आया ये भूकंप 22 किमी की गहराई पर 4.3 तीव्रता का मध्यम भूकंप बताया जा रहा है।
(4.3 quake 44 km north of Joshimath, Chamoli, Uttarakhand, India, 24 May 2021 12:31 am (GMT +5:30))
Date & Time: Sun, 23 May 19:01:45 UTC23 minutes ago
Local time at epicenter: 2021-05-24 00:31:45 IST
Hypocenter depth: 22.0 km
Magnitude: 4.3