उत्तराखंड देहरादूनCurfew in Uttarakhand till 1 June

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ाया गया कर्फ्यू..दुकानें खुलने का वक्त भी बदला

पूरे उत्तराखंड में अब 1 जून तक सख्त कर्फ्यू लागू रहेगा। इस कर्फ्यू में क्या खुलेगा और क्या नहीं यह भी जान लीजिए

Uttarakhand curfew: Curfew in Uttarakhand till 1 June
Image: Curfew in Uttarakhand till 1 June (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 1 हफ्ते के लिए कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। पूरे उत्तराखंड में अब 1 जून तक सख्त कर्फ्यू लागू रहेगा। इस कर्फ्यू में क्या खुलेगा और क्या नहीं यह भी जान लीजिए
अब तक दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुलती थीं लेकिन अब अब दुकानें सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी
इसके अलावा खास बात ये है कि सप्ताह में राशन और जनरल स्टोर की दुकानें एक दिन खुलेंगी
कर्फ्यू के बीच में 1 ही दिन दुकानें खुलेंगी, राशन और जनरल स्टोर की दुकानें खोलने की तारीख 28 मई तय हुई
अगले आदेश तक कोरोना कर्फ्यू 1 जून सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना के साथ साथ नई आफत बना ब्लैक फंगस..अब तक 9 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 313519 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 10026
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4946
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 10330
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 6885
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 105640
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 47814
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 36072
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 16041
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 8000
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 7634
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 14295
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 34535
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11301