उत्तराखंड चमोलीStone pelted at police team in Chamoli

गढ़वाल: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर पथराव, कई घायल..इलाके में तनाव, देखिए वीडियो

पत्थरबाजी की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने घटना पर अफसोस जताते हुए, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। देखिए वीडियो

Chamoli Pokhari Block: Stone pelted at police team in Chamoli
Image: Stone pelted at police team in Chamoli (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड के चमोली से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव कर दिया। हमले में कई पुलिसकर्मी, नगर पंचायत और तहसील प्रशासन के कर्मचारी घायल हुए हैं। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। क्षेत्र में अब भी तनाव बना हुआ है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने पत्थरबाजी की घटना पर दुख जताते हुए, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। चलिए पूरा मामला बताते हैं। चमोली के पोखरी ब्लॉक में गोदी बैंड के पास अतिक्रमणकारियों ने अपने भवन बनाए हुए हैं। जिस जमीन पर मकान-दुकानें बनी हैं, वो नगर पंचायत और राजस्व विभाग की है। अतिक्रमण की सूचना मिलने पर बीते दिन तहसील प्रशासन, नगर पंचायत व पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची थी। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के जंगलों में पहली बार मेटिंग करता दिखा दुनिया का सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा
प्रशासनिक कार्रवाई की खबर मिलते ही नखनियणा गांव के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। वहां ग्रामीणों और नगर पंचायत कर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई। विरोध के बावजूद प्रशासन की टीम ने थोड़ी देर बाद अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए, लेकिन जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, दूसरी तरफ से ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव रोकने के लिए पुलिसवाले आगे बढ़े तो उन पर भी पत्थर बरसाए गए। पत्थरबाजी की घटना में एक महिला कांस्टेबल समेत दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है। नगर पंचायत और तहसील प्रशासन के कर्मचारी भी चोटिल हुए हैं। पत्थरबाजी की घटना में 35 से अधिक लोग शामिल बताए जा रहे हैं। वहीं घटना के बाद स्थिति संभालने के लिए प्रशासन ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर से और पुलिस बल मंगाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

सब्सक्राइब करें: