उत्तराखंड टिहरी गढ़वालParents of 3 children died of coronavirus in Tehri Garhwal.

गढ़वाल: पहले कोरोना से पिता की मौत, अब मां की भी मौत..अनाथ हुए सफाईकर्मी सुषमा के बच्चे

पति की मौत के बाद सुषमा ही शहर भर की सफाई कर बच्चों का पेट पाल रही थी, लेकिन पिछले दिनों कोरोना ने सुषमा को भी लील लिया। मां की मौत के बाद तीनों बच्चे अनाथ हो गए हैं।

Tehri Garhwal Coronavirus: Parents of 3 children died of coronavirus in Tehri Garhwal.
Image: Parents of 3 children died of coronavirus in Tehri Garhwal. (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: कोरोना काल में हर दिन बहुत बुरी खबरें हमारे सामने आई। परिवार के परिवार कोरोना की भेंट चढ़ गए, कई बच्चे अनाथ हो गए और ये सिलसिला अभी थमा नहीं है। एक ऐसी ही मार्मिक कहानी टिहरी के तीन बच्चों की भी है। इनकी माता सुषमा देवी नगर पालिका टिहरी में सफाई कर्मचारी थी। पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। सुषमा ही शहर भर की सफाई कर बच्चों का पेट पाल रही थी, लेकिन पिछले दिनों कोरोना ने सुषमा को भी लील लिया। ड्यूटी के दौरान सुषमा कोरोना पॉजिटिव हुईं और अगले ही दिन चल बसी। सुषमा की मौत के बाद उसके तीनों बच्चे 20 वर्षीय बेटा शिवम, 18 वर्षीय भावना और 14 साल की आराधना अनाथ हो गए हैं। सुषमा के पति मनोज कुमार की 4 साल पहले लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। पति भी सफाईकर्मी थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड शहीद मेजर विभूति को सच्ची श्रद्धांजलि, सेना में लेफ्टिनेंट बनी पत्नी निकिता..देखिए वीडियो
उनकी मौत के बाद सुषमा नगर पालिका में काम करने लगी थी। किसी तरह परिवार की गाड़ी आगे बढ़ रही थी, कि तभी कोरोना का कहर टूट पड़ा। 2 मई को सुषमा कोरोना पॉजिटिव पाई गई और अगले ही दिन कोविड सेंटर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सुषमा अपने तीन बच्चों के साथ जिला मुख्यालय में एम ब्लॉक के सरकारी आवास में रह रही थी। माता-पिता के निधन के बाद उसके बच्चों के सामने पढ़ाई-लिखाई, रोजगार व भरण-पोषण की समस्या आ गई है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने कहा कि सुषमा नौकरी करते हुए कोरोना पॉजिटिव हुई थी। ऐसे में मृतक सुषमा के बच्चों को सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उसके बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी सरकार की है। संगठन ने सरकार से सुषमा के बच्चों को रोजगार से जोड़ने और उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने की अपील की है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून वाले जरा संभलकर...अब बेवजह बाहर निकले तो पुलिस जबरन कराएगी कोरोना टेस्ट
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 325425 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 10801
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5282
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11162
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 7121
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 107752
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 49075
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 37339
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 16782
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 8640
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 8182
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15008
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 36529
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11752