उत्तराखंड देहरादून24 IAS transferred in Uttarakhand

उत्तराखंड में 24 IAS अधिकारियों का तबादला, देहरादून के नए DM बने राजेश कुमार

आईएएस आर राजेश कुमार को देहरादून का नया डीएम बनाया गया है, उनसे पहले डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव इस पद पर बने हुए थे। आईएएस दीपक रावत को भी नई जिम्मेदारी मिली है।

Uttarakhand IAS transferred: 24 IAS transferred in Uttarakhand
Image: 24 IAS transferred in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद प्रशासनिक स्तर पर बदलाव का दौर जारी है। इसकी शुरुआत जुलाई के पहले हफ्ते में पूर्व मुख्य सचिव ओमप्रकाश की विदाई के साथ ही हो गई थी। प्रदेश का निजाम बदलते ही आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश को मुख्य सचिव पद से मुक्त कर दिया गया। उनकी जगह सुखबीर सिंह संधू नए मुख्य सचिव बनाए गए। अब राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश के 24 आईएएस अफसर इधर से उधर हुए हैं। देर रात जारी लिस्ट के मुताबिक आर राजेश कुमार को देहरादून का नया डीएम बनाया गया है, उनसे पहले डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव इस पद पर बने हुए थे। कुंभ मेलाधिकारी के तौर पर काम कर रहे आईएएस अफसर दीपक रावत को पिटकुल का निदेशक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - जाको राखे साईयां..उत्तरकाशी आपदा के बीच चमत्कार, जिसके बचने की उम्मीद न थी, वो लौट आया
कुछ अधिकारियों से उनका वर्तमान महकमा छीनकर नए विभाग का प्रभार दिया गया है। आईएएस मनीषा पंवार को अपर मुख्य सचिव वित्त बनाया गया है। हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव सिंचाई बनाया गया है। पंकज पांडेय सचिव राजस्व बने हैं। रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव गृह बनाया गया। नितेश कुमार झा से गृह विभाग हटाया गया, पंचायती राज विभाग दिया गया। इसी तरह राधिका झा से ऊर्जा विभाग हटाकर विद्यालय शिक्षा विभाग दिया गया है। रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तबादला सूची में आईएएस विनोद सुमन, डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक रुहेला, मनीषा पंवार, आनंदवर्द्धन, आर मीनाक्षी सुंदरम, नितेश झा, राधिका झा, सचिन कुर्वे, सौजन्या, डॉ. रंजीत कुमार, एसए मुरुगेशन, बृजेश कुमार संत, भूपाल सिंह मनराल, विजय कुमार यादव, डॉ. नीरज कुमार, दीपक रावत, दीपेंद्र कुमार चौधरी, रणवीर सिंह चौहान, डॉ. आर राजेश कुमार और हरिश्चंद्र सेमवाल के नाम शामिल हैं।