उत्तराखंड उधमसिंह नगरIn Udham Singh Nagar in-laws took the daughter-in-law out of the house

उत्तराखंड: दहेज में नहीं मिले 30 लाख रुपये और कार, ससुराल वालों ने बहू को घर से निकाला

दहेज में 30 लाख और गाड़ी नहीं देने पर मचा बवाल, ससुराल वालों ने विवाहिता को कर दिया बेघर, जानिए पूरा मामला

Udham Singh Nagar News: In Udham Singh Nagar in-laws took the daughter-in-law out of the house
Image: In Udham Singh Nagar in-laws took the daughter-in-law out of the house (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: दहेज प्रथा के चलते न जाने कितनी महिलाओं को अब भी ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। कानून के विरुद्ध होते हुए भी लोग धड़ल्ले से विवाहिता स्त्रियों को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। उधम सिंह नगर के किच्छा में भी ससुराल वालों ने विवाहिता को दहेज के लिए जमकर प्रताड़ित किया। दहेज में 30 लाख एवं गाड़ी नहीं मिलने पर ससुराल पक्ष ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसकी सास, ससुर, ननद एवं पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि पीड़िता के पति एवं उसके ससुर सास एवं ननद कम दहेज को लेकर उसको रोज प्रताड़ित करते थे और उसको शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते थे। दहेज में 30 लाख एवं गाड़ी की मांग पूरी ना होने पर उसके ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से भी निकाल दिया। चलिए आपको पूरे मामले की संक्षिप्त से जानकारी देते हैं। पीड़िता की पहचान सीमा के रूप में हुई है जो कि वार्ड नंबर 3 यूएस नगर किच्छा की निवासी है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: SSP तृप्ति भट्ट ने किया थल की बाजार गीत पर जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो..आप भी देखिए
सीमा ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उसका विवाह वरुण कुमार से हुआ था। विवाह में सीमा के मायके वालों ने खूब खर्चा किया और अपनी बेटी के साथ कई रुपए देकर उसको विदा किया। मगर उसके बावजूद भी उसके ससुराल वाले उसको कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि पीड़िता के पति वरुण कुमार, उसके ससुर मूलचंद यादव, उसकी सास कुमकुम देवी और उसकी ननद खुशबू यादव उसको मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और दहेज में 30 लाख रुपए और गाड़ी लाने की मांग करने लगे। पीड़िता ने जब अपने घर वालों को इसकी शिकायत की तब उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए 3 लाख रुपए उसके ससुराल वालों को दिए मगर पैसे के लोभियों ने उसके बाद भी पीड़िता को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। आरोप है कि 2019 में उसके पति ने उसके साथ जमकर मारपीट की और 2021 जनवरी में पीड़िता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जिसके बाद पीड़िता ने आखिरकार हिम्मत करके कानून की शरण ली है और अपने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है। पीड़िता के बयान के बाद उसके ससुराल वालों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। आरोप सिद्ध होने पर सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।