उत्तराखंड चमोलीHotel destroyed by landslide in Chamoli district

गढ़वाल में भारी बारिश का कहर, बदरीनाथ हाईवे पर तिनके की तरह ढहा होटल..देखिए वीडियो

भूस्खलन की डरावनी घटनाएं अलग-अलग जगह से सामने आ रही हैं। प्रकृति का कहर बरसात के रूप में लोगों के ऊपर बरस रहा है।

Chamoli Viral Video: Hotel destroyed by landslide in Chamoli district
Image: Hotel destroyed by landslide in Chamoli district (Source: Social Media)

चमोली: प्रदेश में बरसात आफत बनकर बरस रही है। भारी बरसात के कारण डराने वाली तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आ रही हैं। जगह-जगह पहाड़ दरक रहे हैं। भूस्खलन की डरावनी घटनाएं अलग-अलग जगह से सामने आ रही हैं। प्रकृति का कहर बरसात के रूप में लोगों के ऊपर बरस रहा है। चमोली जिले में भी बरसात के कारण हाल बुरे हैं। जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं। भूस्खलन की डराने वाली वीडियो चमोली से सामने आई है। कल ही चमोली के नारायणबगड़ में पहाड़ खिसक कर सड़क पर आ गया था। इस घटना को ज्यादा समय नहीं हुआ है कि भूस्खलन की एक और डरावनी वीडियो चमोली से सामने आ रही है। चमोली जिले के जोशीमठ में बीते शनिवार को एक होटल भूस्खलन की चपेट में आ गया और भरभरा कर तिनके की तरह ढह गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगी। इस पूरी घटना का वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ में कई युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी ‘भोले की सड़क’..जानिए प्रोजक्ट की खास बातें
चश्मदीदों ने बताया कि चमोली में बरसात के कारण पहाड़ दरकने से होटल भूस्खलन की जद में आ गया और भरभरा कर गिर गया। हादसा शनिवार को बदरीनाथ हाईवे पर हुआ। बता दें कि होटल बदरीनाथ हाईवे पर स्थित था और लगातार बरसात के कारण वहां पर पहाड़ी के कमजोर होने से भूस्खलन हुआ और तीन मंजिला होटल का एक हिस्सा ढह गया। गनीमत यह रही के हादसे के वक्त होटल के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था जिस वजह से इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। दरअसल खतरे का अनुमान लगाते हुए पहले ही होटल को खाली करा लिया गया था जिस वजह से सभी लोगों की जान बच गई। हालात का अंदाजा लगाते हुए एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस चौकन्नी हो गई थी और होटल को खाली कराते हुए वहां पर अलर्ट जारी कर दिया गया था जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। (वीडियो साभार-न्यूज हाईट)

सब्सक्राइब करें: