उत्तराखंड देहरादूनPyaari pahadan restaurant preeti got call from pmo

देहरादून: ‘प्यारी पहाड़न’ रेस्टोरेंट की प्रीति को आया PMO से फोन

‘प्यारी पहाड़न’ रेस्टोरेंट में हुए हंगामे के बाद प्रीति बुरी तरह डर गईं थीं, लेकिन अब लोग जिस तरह खुलकर उनका सपोर्ट कर रहे हैं, उससे प्रीति की हिम्मत बढ़ी है। आगे जानिए पूरा मामला

Pyaari pahadan restaurant: Pyaari pahadan restaurant preeti got call from pmo
Image: Pyaari pahadan restaurant preeti got call from pmo (Source: Social Media)

देहरादून: जिन लोगों की सोच घटिया होती है, वो अपने आसपास कुछ भी पॉजिटिव होते नहीं देख सकते। अब देहरादून का ही मामला देख लें। यहां एक पहाड़ी महिला ने ‘प्यारी पहाड़न’ नाम से रेस्टोरेंट खोला। मकसद था पहाड़ के खान-पान को प्रमोट करना, लोगों को इसके स्वाद से रूबरू करवाना, लेकिन विरोधियों को इस पहल के पीछे छुपी साफ मंशा नहीं दिखाई दी। उन्होंने रेस्टोरेंट के नाम का विरोध करते हुए बवाल करना शुरू कर दिया। रेस्टोरेंट में हंगामा हुआ, संचालिका प्रीति मैंदोलिया को धमकियां दी गईं। अच्छी बात ये है कि समझदार लोगों ने ‘प्यारी पहाड़न’ का समर्थन किया। प्रीति मैंदोलिया और उनके रेस्टोरेंट के समर्थन में सोशल मीडिया पर कैंपेन चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई राजनेताओं ने प्रीति को समर्थन दिया। रेस्टोरेंट में हुए हंगामे के बाद प्रीति बुरी तरह डर गईं थीं, लेकिन अब लोग जिस तरह खुलकर उनका सपोर्ट कर रहे हैं, उससे प्रीति की हिम्मत बढ़ी है। प्रीति ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे मुश्किल वक्त में जनता ने सहयोग किया और इसे मैं कभी नहीं भूल सकती हूं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अब आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस भी कराएगा डाकिया, घर बैठे मिलेगा कार-बाइक बीमा
एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से भी प्रीति को फोन आया है। फोन करने वाले व्यक्ति ने किसी भी तरह की परेशानी होने पर मदद का आश्वासन दिया है। इस तरह शुरुआती दिनों की चुनौतियों को झेलने के बाद इस रेस्टोरेंट के दिन बदलने लगे हैं। ‘प्यारी पहाड़न’ रेस्टोरेंट में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, लोग प्रीति के जज्बे की तारीफ भी कर रहे हैं। प्रीति ने कहा कि मैं उत्तराखंड की संस्कृति का सम्मान करती हूं। रेस्टोरेंट का नाम बिल्कुल ऐसा नहीं है, जो किसी की भावना को ठेस पहुंचाए। बता दें कि कारगी चौक स्थित 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट से जुड़ा विवाद इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। खुद को राज्य आंदोलनकारी बताने वाले और उनके साथ कुछ कथित समाजसेवियों ने 'प्यारी पहाड़न' नाम पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद रेस्टोरेंट की संचालक प्रीति ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई। सोशल मीडिया पर जनता और पुलिस-प्रशासन ने उनका साथ दिया, जिससे प्रीति अब खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं।