उत्तराखंड हरिद्वारRoad will be built in the village of Vandana Kataria

उत्तराखंड: ओलंपिक की हैट्रिक गर्ल वंदना के गांव का हाल बदहाल था, अब बनेगी पक्की सड़क

जल्द ही बनेगी हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया के घर की सड़क, शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे ने किए निर्देश जारी

Vandana Kataria Haridwar: Road will be built in the village of Vandana Kataria
Image: Road will be built in the village of Vandana Kataria (Source: Social Media)

हरिद्वार: हॉकी स्टार वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन कर समस्त देशवासियों समेत देवभूमि का नाम गर्व से ऊंचा किया है। मगर विश्वभर में देश का नाम ऊंचा करने वाली चैंपियन वंदना कटारिया के खुद के घर की आसपास की हालत देख कर किसी को भी शर्म आ जाएगी। दरअसल उनके घर के पास की सड़कों की हालत बेहद ही खराब हो रखी थी और जगह-जगह गड्ढे एवं जलभराव हो रहा था। वंदना खुद इसका जिक्र कर चुकी हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स स्टेडियम रौशनाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान यह कहा था कि उनके घर के पास की सड़कों की हालत को देखते हुए वे अपने दोस्तों को अपने घर बुलाने से हिचकिचाती हैं। मगर टोक्यो ओलंपिक्स के बाद अब आखिरकार प्रशासन को होश आ गया है और वंदना कटारिया के घर के पास की सड़क शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे ने तत्काल रूप से बनाने के आदेश दे दिए हैं। आदेश मिलने के बाद तत्काल रुप से ग्राम पंचायत ने मंगलवार को कार्यवाही शुरु कर दी है। सड़क का निर्माणकार्य जिला पंचायत बजट से किया जाएगा। दरअसल ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन के बाद वंदना कटारिया से मिलने उत्तराखंड के शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे उनके घर रौशनाबाद पहुंचे और उनको शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - टिहरी झील में उतरेगा सी प्लेन, आखिरकार मिल गया ग्रीन सिग्नल..जानिए प्रोजक्ट की खूबियां
जब वे उनके परिजनों से मिलने रविवार को उनके घर पहुंचे तो गड्ढों के चलते सड़क पर उनकी गाड़ी को वहां तक जाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। बरसात के कारण वंदना कटारिया के पीछे वाली सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी थी। उनके घर की सड़क पर इतने जबरदस्त गड्ढे थे कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को घर आने से पहले ही अपनी गाड़ी से उतरना पड़ा जिस कारण उनको तकरीबन 200 मीटर पैदल चलना पड़ा। जब उन्होंने एसडीएम अधिकारियों से सड़क न बनाने का कारण पूछा तो कोई भी जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद उन्होंने तत्काल रुप से सड़क निर्माण के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश मिलने के बाद ग्राम पंचायत में मंगलवार को कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय भाजपा विधायक आदेश चौहान का कहना है कि अधिकारी शिक्षा मंत्री को वंदना कटारिया के घर के पीछे वाले रास्ते से लेकर गए थे जिसकी हालत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सड़क जिला पंचायत बजट से सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है और जल्द ही सड़क बन कर तैयार हो जाएगी।