उत्तराखंड ऋषिकेशChar Dham Yatra may start from August 19

उत्तराखंड में 19 अगस्त से शुरू हो सकती है चार धाम यात्रा, मिल रहे हैं संकेत

बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने बड़ी बात कही है। उनके मुताबिक आगामी 18 अगस्त से चार धाम यात्रा खुलने की पूरी तैयारी है।

Char Dham Yatra Uttarakhand: Char Dham Yatra may start from August 19
Image: Char Dham Yatra may start from August 19 (Source: Social Media)

ऋषिकेश: उत्तराखंड में लंबे वक्त से चार धाम यात्रा बंद पड़ी है। स्थानीय व्यापारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं कि चार धाम यात्रा शुरू की जाए तो दूसरी तरफ मामला कोर्ट में फंसा हुआ है। इस बीच बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने बड़ी बात कही है। उनके मुताबिक आगामी 18 अगस्त से चार धाम यात्रा खुलने की पूरी तैयारी है। आपको बता दें कि अब चार धाम यात्रा के लिए लगभग 2 महीने ही समय बचा हुआ है। दिवाली के बाद वैसे ही चार धाम यात्रा कम हो जाती है और इसके बाद शीतकाल में कपाट बंद हो जाते हैं। ये बात भी सच है कि इस बार होटल व्यवसायियों को भारी नुकसान हुआ है। विधायक महेन्द्र भट्ट का कहना है कि इस नुकसान के लिए कहीं ना कहीं वो लोग भी जिम्मेदार हैं जो चार धाम यात्रा को रुकवाने में लगे हैं। उनका कहना है कि 18 अगस्त को चार धाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट का फैसला आना है। इसके बाद उत्तराखंड सरकार चार धाम यात्रा खोलने जा रही है। आपको बता दें कि लगातार होटल व्यसायी भई सरकार से अपील कर रहे हैं कि चार धाम यात्रा को खोला जाए, जिससे उनकी भई रोजी रोटी चल सके। फिलहाल बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने साफ तो कर दिया है कि 19 अगस्त से चार धाम यात्रा खोली जाएगी लेकिन उससे पहले नजर 18 अगस्त को हाईकोर्ट के फैसले पर होगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की शान फूलों की घाटी पर मंडराया सबसे बड़ा खतरा, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता