उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand special task force arrested cyber criminal devesh

उत्तराखंड STF को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स ने एक ऐसे साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है जिसने अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर 7 साल में देशभर के लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी की

Independence day 2024 Uttarakhand
Special Task Force Uttarakhand: uttarakhand special task force arrested cyber criminal devesh
Image: uttarakhand special task force arrested cyber criminal devesh (Source: Social Media)

देहरादून: साइबर क्राइम..ये अपराध देश-दुनिया में अपने पैर पसार चुका है। आए दिन साइबर क्राइम से जुड़ी ऐसी ऐसी खबरें सामने आती हैं कि होश उड़ जाते हैं। उत्तराखंड एसटीएफ दूसरे राज्यों में छिपे अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है वहीं उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है। स्पेशल टास्क फोर्स ने एक ऐसे साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है जिसने अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर 7 साल में देशभर के लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी की है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ये गिरोह बंद पड़ी बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण और प्रीमियम को शेयर मार्केट में लगाने की बात कहकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया करते थे, अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड करने वाले मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया है एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मास्टरमाइंड देवेश का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेरीपड़ाव में दीपा की मौत के बाद बवाल, मां-बेटे घर में बंद..भारी पुलिस तैनात
एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी देवेश के नेटवर्क द्वारा बीमा पॉलिसी नवीनीकरण और शेयर मार्केट में पैसा लगाने की धोखेबाजी कर दिल्ली, एनसीआर और गाजियाबाद के विभिन्न बैंकों में ठगी की रकम ट्रांसफर कराई जाती थी. एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि रायपुर देहरादून निवासी महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति ने फोन से संपर्क कर खुद को बीमा पॉलिसी एजेंट बताया था। उसने महिला के भाई की बीमा पॉलिसी का प्रीमियम जमा न होने के कारण पॉलिसी समाप्त होने की बात कही और प्रीमियम जमा कर पॉलिसी के रुपयों को शेयर मार्केट में लगाने की बात कहते हुए करीब 68 लाख रुपये ठग लिए। तब से एसटीएफ मामले की जांच में जुट गई थी। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने गिरोह के सदस्य देवेश नंदी पुत्र अनूप नंदी निवासी शहदरा दिल्ली से गिरफ्तार किया है। देवेश नंदी मूल रूप से दिल्ली के शाहदरा का रहने वाला बताया जा रहा है.