उत्तराखंड देहरादूनAnkita Dhyani and Anu Kumar in World Championship

उत्तराखंड की अंकिता और अनु को गुड लक कहिए, नेरोबी में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुए रवाना

गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी और स्टार जूनियर एथलीट अनु कुमार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दमखम दिखाने का अवसर मिला है। दोनों होनहार एथलीट वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Ankita Dhyani: Ankita Dhyani and Anu Kumar in World Championship
Image: Ankita Dhyani and Anu Kumar in World Championship (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के दो होनहार एथलीट नेरोबी (केन्या) में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी और स्टार जूनियर एथलीट अनु कुमार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दमखम दिखाने का अवसर मिला है। दोनों होनहार प्लेयर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंकिता ध्यानी और अनु कुमार ने 31 जुलाई से दो अगस्त तक संगरूर (पंजाब) में आयोजित हुई 19वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर (अंडर-19) चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसका उन्हें इनाम मिला है। अब ये दोनों खिलाड़ी केन्या में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में भारतीय टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे। अंकिता पांच हजार मीटर और अनु कुमार आठ सौ मीटर दौड़ में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। आपको बता दें कि राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर (अंडर-19) में उत्तराखंड की उड़नपरी अंकिता ध्यानी ने पांच हजार मीटर में स्वर्ण और 1500 मीटर में रजत पदक जीता था। वहीं अनु कुमार ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक कब्जाया था।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कल से खुलेंगे 6 से 8वीं तक के स्कूल, अभिभावकों के लिए भी जरूरी खबर..पढ़िए
दोनों एथलीटों ने इससे पहले गुवाहाटी में हुई चैंपियनशिप में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था। पौड़ी के रूड़ा गांव निवासी अंकिता ने खेतों और सड़क पर प्रैक्टिस कर खुद को काबिल बनाया है। 19वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर (अंडर-23) एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पांच हजार मीटर की नेशनल रिकॉर्डधारी अंकिता ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पहला स्थान कब्जाया। इसी प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में अनु कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। हरिद्वार निवासी अनु इससे पहले भी कई स्पर्द्धाओं में पदक जीत चुके हैं। एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव केजेएस कलसी के मुताबिक भारतीय टीम 15 अगस्त को नेरोबी के लिए रवाना होगी। उत्तराखंड के दो होनहारों को इस टीम का हिस्सा बनने का अवसर मिला है, जो कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व से भर देने वाली खबर है।