उत्तराखंड देहरादूनRiya and Sandeep arrested in Dehradun police

देहरादून में हरियाणा के पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, पॉश कॉलोनी में जिस्म की सौदेबाजी

देह व्यापार के आरोप में पकड़े गए पति-पत्नी हरियाणा के रहने वाले हैं। दोनों ने सेक्स रैकेट चलाने के लिए एक घर किराए पर लिया हुआ था। आगे पढ़िए पूरी खबर

Dehradun Police: Riya and Sandeep arrested in Dehradun police
Image: Riya and Sandeep arrested in Dehradun police (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हरियाणा के रहने वाले पति-पत्नी सेक्स रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से कई आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं। घटना मंगलवार की है। पुलिस को वसंत विहार स्थित एक घर में जिस्मफरोशी होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ जनरल महादेव सिंह मार्ग स्थित ०6, नर्मदा एनक्लेव में छापेमारी की। वहां बाहर के कमरे में संदीप शर्मा एवं उसकी पत्नी रिया मिले। जबकि अंदर के कमरे में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पकड़े गए आरोपी वॉट्सऐप के जरिए सेक्स रैकेट चला रहे थे। जिस्मफरोशी के लिए आरोपियों ने देहरादून में मकान किराए पर लिया हुआ था। आरोपी संदीप शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने यह मकान पांच-छह महीने पहले किराए पर लिया था।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून में हाईटेक सेक्स रैकेट का खुलासा, दिल्ली से बुलाई जाती थी लड़कियां
संदीप की पत्नी रिया दिल्ली, गाजियाबाद आदि स्थानों पर कुछ महिलाओं के संपर्क में है, जो कि देह व्यापार के धंधे में संलिप्त हैं। रिया ही इन लड़कियों को फोन कर किराये के कमरे पर बुलाती थी। जबकि पति संदीप वॉट्सएप से ग्राहक ढूंढता था। दिल्ली, गाजियाबाद से आने वाली लड़कियों को ग्राहकों से मिलने वाले पैसे का 50 प्रतिशत दिया जाता था, बाकी रकम पति-पत्नी रख लिया करते थे। ग्राहकों से भुगतान फोन-पे के जरिए लिया जाता था। 16 अगस्त को इन्होंने दिल्ली से एक लड़की को बुलाया था। सूचना मिलने पर इनका पुराना ग्राहक रविकांत पाल भी नर्मदा एंक्लेव पहुंच गया। इस बीच पुलिस ने घर में छापा मार दिया और चारों आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने मौके से ग्राहकों को बुलाने के लिए प्रयोग किए जा रहे मोबाइल फोन एवं आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज हुआ है।